Naib Singh Saini New Haryana CM, (आज समाज), पंचकूला: नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी इस अवसर पर बतौर अतिथि मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज समेत 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। नायब सैनी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।
बता दें कि नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर भारत में भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और उद्योग व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी समारोह में मौजूद हैं। दिग्गज वकीलों व डाक्टरोंं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा हरियाणा के हर कोने से लोग कार्यक्रम में पहुंचे हैं। हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद है। समारोह में उपस्थित केंद्रीय मंत्रियों में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी आदि शामिल हैं।
बता दें कि नायब सैनी की अगुवाई में इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ा गया है और बीजेपी ने अकेले दम पर राज्य में 90 में से 48 सीटें जीती हैं। पिछले कल ही नायब सैनी को अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था।
यह भी पढ़ें : Haryana New Govt: नायब सैनी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 1 बजे आएंगे पीएम मोदी
(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्र व रील…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह…
(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय के राजनीति और इंपॉर्टेंस डे सेलिब्रेशन कमेटी…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने के लिए अब नगर निगम द्वारा…
Congress Politics, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने…