• समारोह में हजारों की संख्या में लोग मौजूद
  • औद्योगिक हस्तियां व वकील और डाक्टर भी

Naib Singh Saini New Haryana CM, (आज समाज), पंचकूला: नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी इस अवसर पर बतौर अतिथि मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज समेत 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। नायब सैनी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

ये बने राज्य मंत्री

  • रणबीर गंगवा
  • कृष्ण कुमार बेदी
  • श्रुति चौधरी
  • गौरव गौतम
  • श्याम सिंह राणा
  • आरती राव
  • राजेश नागर

इन्होंने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

  • अनिल विज
  • कृष्ण लाल पंवार
  • अरविंद शर्मा
  • महिपाल ढांडा
  • विपुल गोयल
  • राव नरबीर

समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद

बता दें कि नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर भारत में भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और उद्योग व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी समारोह में मौजूद हैं। दिग्गज वकीलों व डाक्टरोंं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा हरियाणा के हर कोने से लोग कार्यक्रम में पहुंचे हैं। हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद है। समारोह में उपस्थित केंद्रीय मंत्रियों में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी आदि शामिल हैं।

नायब सैनी कल सर्वसम्मति से चुने गए विधायक दल के नेता

बता दें कि नायब सैनी की अगुवाई में इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ा गया है और बीजेपी ने अकेले दम पर राज्य में 90 में से 48 सीटें जीती हैं। पिछले कल ही नायब सैनी को अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था।

यह भी पढ़ें : Haryana New Govt: नायब सैनी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 1 बजे आएंगे पीएम मोदी