Haryana News: नायब सैनी पूर्ण बहुमत के सीएम: ओपी धनखड़

0
91
नायब सैनी पूर्ण बहुमत के सीएम: ओपी धनखड़
Haryana News: नायब सैनी पूर्ण बहुमत के सीएम: ओपी धनखड़

सुरजेवाला के एक्सीडेंटल सीएम कहने पर मुख्यमंत्री के बचाव में उतरे धनखड़
कहा- एक्सीडेंटल पीएम तो कांग्रेस ने दिया, मुख्यमंत्री ने सुरजेवाला को कहा था सरकारी डूम
(आज समाज) चंडीगढ़: विश्वकर्मा डे पर गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी द्वारा सुरजेवाला को सरकारी डूम कहने पर छिड़ी बहस ने थमने का नाम नहीं ले रही। गत दिवस सीएम सैनी पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने नायब सैनी एक्सीडेंटल सीएम की संज्ञा देते हुए कहा कि उनको तो अपना पीए तक लगाने का अधिकारी नहीं है। सब दिल्ली से तय होकर आता है। भाजपा ने हरियाणा को डमी सीएम दिया है।

रणदीप ने कहा था कि एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री, नायब सैनी, अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। वहीं अब बहस में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की भी एंट्री हो गई। धनखड़ सीएम के बचाव में उतर आए है। धनखड़ ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नायब सैनी तो पूर्ण बहुमत के सीएम है। एक्सीडेंटल पीएम तो कांग्रेस ने देश को दिया।

जिसकी सजा कांग्रेस आज तक भुगत रही है। पिछले 10 साल से देश-प्रदेश की सत्ता से कांग्रेस बाहर है। आने वाले समय में भी कांग्रेस कभी देश व प्रदेश के अंदर सरकार नहीं बना पाएंगी। धनखड़ ने कहा कि एक्सीडेंटल शब्द तो कांग्रेस की ही देन है। एक्सीडेंटल शब्द का इस्तेमाल कर सुरजेवाला ने अपनी ही पार्टी पर बैक फायर किया है, क्योंकि उनका जनाधार खत्म हो रहा है। जब सोनिया गांधी 2005 में पीएम बनने के लिए राष्ट्रपति भवन गईं और वह पीएम नहीं बन पाई तो मनमोहन सिंह पीएम बन गए और उन्हें एक्सीडेंटल पीएम कहा गया। इस पर एक्सीडेंटल पीएम फिल्म भी बन चुकी है। इससे पहले सीएम सैनी ने सुरजेवाला को सरकारी डूम कहा था। सीएम ने कहा था- एक इनके रणदीप सुरजेवाला साहब। कोई छींक भी मारेगा तो वह चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। उसके पास कोई काम नहीं है।

प्रदेश की जनता ने नायब सैनी को अपना नेता चुना

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर जनादेश चुराती रही है। धनखड़ ने कहा कि नायब सिंह सैनी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार किया, भाजपा और प्रदेश की जनता ने उन्हें स्वीकार कर अपना नेता चुना है। उनके नेतृत्व में हमारी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि देश और हरियाणा में कांग्रेस का जनाधार बिखर रहा है और सिकुड़ रहा है। कांग्रेस नेता हताशा में बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :कांग्रेस में सैलजा का बढ़ सकता है कद