लिस्टें हो रही तैयार, दीपावली के बाद होगा ट्रांसफर
(आज समाज) चंडीगढ़: प्रदेश की नायब सरकार ने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रूख अपनान शुरू कर दिया है। जिन्होंने चुनाव में कांग्रेस की मदद की थी। सीएम नायब सैनी ने इन अधिकारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए है। सीएम की निगरानी में इन अधिकारियों की सूची तैयार हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि दीपावली के बाद इस अधिकारियों को बदला जाएगा। ट्रांसफर की लिस्ट तैयार हो रही है। सरकार के रूख से साफ है कि हरियाणा में अफसरशाही के अंदर बड़ा बदलाव होगा। सूची में कई आईएएस, आईपीएस, एसडीएम रैंक तक के अधिकारियों के नाम हो सकते है। ऐसा करके सरकार अफसशाही पर लगाम कसना चाहती है।

ताकि वे भविष्य में किसी पार्टी विशेष के लिए कार्य न करें। गौरतलब है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार बनने पर सीएम नायब सैनी ने खुद अफसरों को चूड़ी टाइट करने की चेतावनी दी थी। सीएम ने कहा था कि या तो वे अपनी कार्यशैली सुधार लें नहीं तो मैं उन्हें सुधार दूंगा।

भाजपा विधायकों व जिलाध्यक्षों ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

सरकार के पास विधायकों व जिलाध्यक्षों के जरिए ऐसे अफसरों व कर्मचारियों की एक-एक रिपोर्ट पहुंच चुकी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही अब तबादले की सूची तैयार की जा रही है। 3 दिन पहले पंचायती विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा था कि हरियाणा में 8 अक्टूबर को मतगणना से पहले ही अधिकारी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के पास माथा टेकने पहुंच गए थे। वहां भाजपा के खिलाफ रणनीति तक बनाई गई थी। पंवार ने दावा किया था कि यह मीटिंग दिन में नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में हुई थी।

महीपाल ढांडा कह चुके कार्रवाई करने की बात

वहीं पानीपत ग्रामीण सीट से निर्वाचित विधायक महिपाल ढांडा ने प्रशासनिक अधिकारियों को 15 दिन पहले ही कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। विधायक ने यह चेतावनी उन अधिकारियों को दी थी, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मदद की। महिपाल ढांडा ने कहा था कि प्रशासन में कुछ लोग तेवर बदल रहे थे। कुछ अधिकारी भी तेवर बदल रहे थे। मैं 15 साल में पहली बार बोल रहा हूं- बख्शेंगे नहीं, जिन लोगों ने चीटिंग की है, बदतमीजी की है, बेईमानी की है। ऐसे लोग टिप्स पर हैं।

यह भी पढ़ें : आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश