आज समाज डिजिटल, Naxalites Attack on Soldiers : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक बार फिर से नक्सिलयों ने हमला किया है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर एक चेक पोस्ट पर तैनात दो जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग कर दी। इस हमले में ड्यूटी पर तैनात दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
जवानों की पहचान हवलदार राजेश और आरक्षक ललित के रूप में की गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने जवानों की बाइक को आग लगा दी और मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मामला बोरतलाब थाना क्षेत्र का है।
सोमवार सुबह 8 बजे दिया वारदात का अंजाम
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने योजनाबंद तरीके से इस वारदात को सोमवार सुबह करीब 8 बजे अंजाम दिया। जब ये दोनों जवान चेक पोस्ट पर तैनात थे तो इसी दौरान जंगल की तरफ से नक्सली आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान जवानों को जवाब देने का भी मौका नहीं मिला।
दरअसल, बोरतलाब में पहले भी नक्सलियों की मौजूदगी की खबर सामने आ चुकी है। घटना की पुष्टि डीएसपी नक्सल आप्रेशन अजीत ओगरे ने की है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या कितनी थी।
ये भी पढ़ें : GST Council Meeting में हुए कई बड़े फैसले, ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती
ये भी पढ़ें : Vivo Y56 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत
ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में