बीजपुर में नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर किया हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल Naxalites Attack On Police Camp

0
620
Naxalites Attack On Police Camp

आज समाज डिजिटल, बीजापुर : 

Naxalites Attack On Police Camp : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पुलिस शिविर पर नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईजी बस्तर (छ.ग.) पी सुंदरराज के मुताबिक घटना रविवार देर शाम बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के जयगुर कैंप में हुई।

बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया रायपुर

छत्तीसगढ़- बीजापुर में नक्सलियों ने पु​लिस शिविर पर की गोलीबारी, 4 जवान घायल - chhattisgarh naxalites fire on police camp in bijapur 4 jawan injured-mobile

सुंदरराज ने कहा कि सभी घायल कर्मियों को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। चार घायलों में से तीन जिला पुलिस बल बीजापुर के और एक चौथी बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का है।

Naxalites Attack On Police Camp