• पांच अप्रैल को बस्तर जाएंगे अमित शाह
  • नक्सली नेता अभय ने जारी किया पर्चा

Naxal leader Abhay On Peace, (आज समाज), रायपुर: केंद्र सरकार के नक्सलियों के खात्मे की समय सीमा तय करने और सुरक्षा बलों द्वारा छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नक्सली अब डर गए हैं और वह शांति के लिए तैयार हो गए हैं। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा बलों को 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का लक्ष्य दिया है। वह 5 अप्रैल को बस्तर के दौरे पर रहेंगे।

नक्सली नेता अभय ने जारी किया पर्चा

अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर जाने वाले हैं और इस बीच नक्सलियों की केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने एक पर्चा जारी कर कहा है कि यदि राज्य और केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ अभियान को रोक देती हैं तो हम युद्धविराम कर देंगे और सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए भी तैयार हैं।

15 माह में मारे गए हमारे 400 साथी

अभय ने कहा कि बीते 15 महीने में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उनके 400 से अधिक साथी मारे गए हैं। नक्सली नेता अभय (Naxal leader Abhay) द्वारा तेलगु भाषा में जारी पर्चे में कहा गया है कि कि 24 मार्च को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में संगठन की एक मीटिंग हुई थी और इसमें बिना शर्त शांति वार्ता के लिए आगे आने व बातचीत कर संघर्षविराम की घोषणा पर चर्चा हुई थी।

शर्तों का कोई जवाब नहीं दिया गया

अभय ने पर्चे में यह भी लिखा है कि, जब हमारे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य व माओवाद संगठन के प्रतिनिधि विकल्प ने शांति वार्ता के लिए अपनी शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि जवानों को कैंप तक ही रखा जाए और आपरेशन बंद किया जाए। इसके बाद बातचीत करेंगे। अभय ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने शांति वार्ता के की पहल की थी। नक्सली नेता ने लिखा कि इन शर्तों का कोई जवाब नहीं दिया गया और लगातार आपरेशन जारी रखे गए।

मारे गए साथियों में कमांडर, नेता व पीएलजीए के लड़ाके भी

15 माह में मारे गए हमारे 400 से अधिक साथियों में कमांडर, नेता व पीएलजीए के कई लेबल के लड़ाके भी शामिल हैं। अभय ने लिखा कि उनके सैकड़ों लोगों को अरेस्ट करके उन्हें जेल में डाल दिया गया है। उसने लिखा है कि ऐसे में हम अब जनता के हित में सरकार के साथ शांति वार्ता करने के लिए तैयार हैं। केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष हम शांतिपूर्ण वार्ता के लिए सकारात्मक माहौल बनाने का प्रस्ताव रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxals News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, कल बीजापुर में किया था 1 नक्सली