छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, असिस्टेंट कमांडेंट व एक जवान शहीद

0
599
naxal attack
naxal attack
आज समाज डिजिटल,नारायणपुर:
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में  शुक्रवार को नक्सलियों ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) पर हमला कर दिया। हमले में असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह शहीद  हो गए। बस्तर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल सुंदरराज पी ने बताया कि यह हमला कादेमेता कैंप पर दोपहर 12.10 बजे हुआ। घात लगाए नक्सलियों ने कैंप से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया। इसके बाद जवानों से एक एक-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टाकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गए। शहीद होने वाले जवान आईटीबीपी  की 45वीं बटालियन के ई कंपनी के जवान थे। दोनों शहीद   आईटीबीपी के 45वीं बटालियन में थे। हमले के बाद दुर्घटनास्थल पर सैन्य मदद पहुंचा दी गई है। साथ ही सुरक्षाबलों ने सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार की घटना को उससे ही जोड़कर देखा  जा रहा है। माना जा रहा है ताजा नक्सली हमला उसका बदला लेने के लिए किया गया है। दरअसल दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों हुंगा करटाम (25), आयता माड़वी (25) और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम (28) को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि रविवार को कुआकोंडा थाने से पुलिस दल को बड़ेगुडरा और ऐटेपाल गांव की ओर रवाना किया गया था। जब दल ऐटेपाल गांव के करीब जंगल में था तब वहां से तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस दल को उन्होंने अपना नाम हुंगा करटाम, आयता माड़वी और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम बताया।