Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद

0
434
Naxalite Attack
मौके पर पड़े शव व वहां मौजूद रेस्क्यू टीम।

Aaj Samaj (आज समाज), Naxalite Attack, रायपुर:  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थानांतर्गत अरनपुर-समेली के बीच यह हमला हुआ। शहादत को प्राप्त हुए जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) यूनिट के थे। इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हो गई है। नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों के वाहन पर उस समय हमला किया जब डीआरजी की टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। आईईडी ब्लास्ट करके उन्होंने पुलिस का वाहन उड़ाया।

यह हुए शहीद

शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी!

सूत्रों के मुताबिक इसय दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इसी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने डीआरजी के वाहन पर बम फेंका। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि हमले के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भेजे गए हैं और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। किसी तरह अप्रिय वारदात के मद्देनजर बस्तर में किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है। हालांकि किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। ईको (ईस्ट कोस्ट) रेलवे मंडल ने यात्री ट्रेनों के बंद को लेकर आदेश जारी किया है।

नक्सलियों को किसी सूरत में नहीं बख्शेंगे : सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा- शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और नक्सलियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हर संभव सहायता देने की बात कही है। सुरक्षा बलों ने पांच दिन सुकमा जिले में नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया था। उसके बाद वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया था। बताया जा रहा है कि इस कैंप में करीब 25 से 30 की संख्या में नक्सली मौजूद थे। जवानों के आने की खबर मिलते ही सभी नक्सली भाग गए।

एक हफ्ते पहले विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला किया

बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर एक हफ्ते पहले नक्सलियों ने हमला किया था। जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं, उस वाहन पर गोलियां लगी थीं। सभी सुरक्षित हैं। विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलते वाहनों पर फायरिंग की थी।

2021 में हमले में मारे गए थे 22 जवान

बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा में दो वर्ष पहले हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे और 35 से ज्यादा घायल हुए थे। तीन अप्रैल 2021 को यह मुठभेड़ हुई थी। 350 से 400 नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया था। इनमें माओवादियों के बड़े कैडर्स के लीडर भी मौजूद थे। जवानों पर भारी मात्रा में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) दागा गया था। साथ ही डीआरजी व सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवानों से हथियार भी लूट कर ले गए थे।

बस्तर में चल रहा नक्सलियों का टीसीओसी

बता दें कि बस्तर में नक्सलियों का टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन (टीसीओसी) चल रहा है और नक्सली इस दौरान अक्सर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं।टीसीओसी को देखते हुए फोर्स भी अलर्ट मोड पर है। बस्तर के सभी जिलों में जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा जा रहा है। कोबरा के एक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण किया था। जवान के पास से भी हथियार लूट लिए थे। इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने अपने टीसीओसी के दौरान वारदात को अंजाम दिया था। बाद में जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Prime Minister Narendra Modi ने चंडीगढ़ पहुंचकर दी प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal News Update: शिअद के चंडीगढ़ कार्यालय में आज अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर, अंत्येष्टि कल

Connect With Us: Twitter Facebook