Naxalism: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर 6 नक्सली ढेर

0
213
Naxalism छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर 6 नक्सली ढेर
Naxalism : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर 6 नक्सली ढेर

Encounter With Naxalites, (आज समाज), रायपुर/हैदराबाद: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ अभी जारी है। मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी छह नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। दो जवान घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मुठभेड़ भद्रादि-कोत्तागुड़ेम जिले के गुंडाला-करकागुड़ेम और मुलुगू के बीच चल रही है। तेलंगाना के वरिष्ठ पुलिस अफसरों की निगरानी में आपरेशन चलाया जा रहा है।

भारी संख्या में नक्सली मौजूद

रिपोर्टों के मुताबिक गुड़ाला करकागुडेम में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं और सूचना के आधार पर ग्रे हाउड की टीम मौके पर पहुंची है। सुबह मौके पर पहुंचते ही नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। 6 नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही कुछ नक्सली घायल भी बताए जा रहे हैं। जवान मौके पर सर्च आॅपरेशन चला रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने दी थी यह हिदायत

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने नक्सलियों से अपील की थी कि को मुख्यधारा में शामिल हो जाएं नहीं तो अंजाम के लिए तैयार रहें। इसके बाद से ही जवानों का मनोबल बढ़ा है और वह छत्तीसगढ़ में मानसून सीजन में भी जमकर सर्च अभियान चला रहे हैं। बता दें कि नक्सलियों के खात्मे के लिए मानसून सीजन ज्यादा उपयुक्त होता है।

4 सितंबर को 9 नक्सली मारे गए

बीती 4 सितंबर को छत्तीगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों के शवों के साथ भारी संख्या में हथियार बरामद हुए थे। पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। तीन सितंबर को सुबह सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों से हुआ तभी गोलीबारी के दौरान 9 माओवादी मारे गए।