Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

0
88
Naxal Encounter
छत्तीसगढ़ नारायणपुर के जिले में मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली।

Aaj Samaj (आज समाज), Naxal Encounter, रायपुर: छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) के जवानों ने एनकाउंटर में 7 नक्सलियों को मार गिराया है। बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। नारायणपुर डीआरजी के 3  जवान घायल भी हुए हैं। मौके से हथियार भी बरामद किए गए  हैं। फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।

6 जून की रात से चलाया गया था संयुक्त आपरेशन

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के मुताबिक 6 जून की रात से नारायणपुर जिले में दंतेवाड़ा, कोंडागांव के सीमावर्ती इलाके में पूर्व बस्तर डिविजन अंतर्गत ग्राम मुंगेडी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अंतर्जिला संयुक्त आपरेशन चलाया गया था। इस दौरान 7 जून को दिन भर गोबेल क्षेत्र के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।

7 नक्सलियों में 5 वर्दीधारी शामिल

संयुक्त अंतर्जिला नक्सल अभियान में मारे गए 7 नक्सलियों में 5 वर्दीधारी शामिल हैं। सभी के शव बरामद किए गए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल है।

कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने की एक युवक की हत्या

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के धनोरा थानांतर्गत तिमड़ी गांव में कल रात नक्सलियों ने शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

धनोरा थाना प्रभारी यशवंत कुमार ने बताया कि तिमड़ी स्कूल पारा में रहने वाला 33 वर्षीय दिनेश मण्डावी अपने साले के साथ गांव के ही एक परिवार के घर चल रहे शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार की रात गया था। शादी से वापस पैदल अपने घर साले के साथ जा रहा था कि अचानक पहले से घात लगाए 3 से 4 नक्सली आ पहुंचे और दिनेश की पीठ में एक गोली मारकर फरार हो गए। साथ में मौजूद साले ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। अस्पताल पहुंचाने से पहले ही ी युवक ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook