Festival Of Ideas के मंच पर नवाजूद्दीन सिद्दकी ने बताया कि विदेश में भारत की फिल्मों को लेकर क्या सोचते हैं लोग

0
265
Festival Of Ideas
Festival Of Ideas

Aaj Samaj (आज समाज), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे है। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। ऐसे में बालिवुड के जाने माने नामों में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) ने इस मंच पर अपने विचार रखे।

 

मै अभी भी एक्टिंग करना चहाता हूं

क्या आप मानते है कि आज नावाजूद्दीन सिद्दकी स्टार बन गया है। जैसे सवाल पर सिद्दीकी ने कहा मै अभी भी एक्टिंग करना चहाता हूं।  मैं जितना भी एक्टिंग के डीप में जाता हूं जितना भी एक्सपीरियंस करता हूं, मुझे वो डरा देती है, क्योंकि इतना कुछ है करने को और एक्सपेरिमेंट करने के लिए एक जिंदगी काफी नहीं है। तो अच्छे से एक्टर ही बन जाए तो वहीं काफी है।

 

बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म तक पहुंचने के लिए भारत को लगेगा थोड़ा टाइम

भारतीय सिनेमा को लेकर विदेश में लोग क्या सोचते हैं जैसे सवाल पर नावाजूद्दीन सिद्दकी ने कहा कि हमें अभी उस लेवल पर पहुंचने में थोड़ा देर लगेगा जहां दूसरे देशों ने जगह बनाई है। बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म तक पहुंचने के लिए हमें थोड़ा टाइम लगेगा क्योंकि जिनकों बड़े फिल्म बनाने हैं, उनके पास पैसे नहीं हैं और जिनके पास है उन्हें बनाना नहीं है। OTT पर बात करते हुए सिद्दकी ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि OTT क्या है। लेकिन, जब मुझे पता चला कि इसे कई देशों में देखा जाता है तब मैने सीक्रेट गेम को हां बोला था।

 

यहां देखें पूरा वीडियो –

 

मैने अपना कैरेक्टर बिना किसी बनावट के प्ले किया

अपनी नई फिल्म हड्डी को लेकर नावाजूद्दीन सिद्दकी ने कहा कि मैने अपना कैरेक्टर बिना किसी बनावट के प्ले किया है। मैं ये सोच कर प्ले करते था कि मैं एक लड़की हूं। एक कैरेक्टर से बाहर निकलने को लेकर सिद्दकी ने कहा कि जब मैं  कोई रोल प्ले करता हूं तो मैं उसी में रहता हूं मुझें स्विच ऑफ और स्विच ऑन करना पसंद नहीं है।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook