Aaj Samaj (आज समाज),Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे है। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। ऐसे में बालिवुड के जाने माने नामों में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) ने इस मंच पर अपने विचार रखे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जीवन में अवार्ड की अहमियत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने जीवन में अवार्ड की अहमियत बताते हुए कहा कि अवार्ड्स कहां से मिल रहा है ये भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। जब नेशनल फिल्म अवार्ड मिला वो मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी। अपने जीवन में विचारों से प्रभावित होने को लेकर सिद्दीकी ने कहा कि मैं अपने जीवन में विचारों से बहुत प्रभावित हुआ हूं। स्वामी विवेकानंद से लेकर ओशो तक सबके विचारों ने मुझे प्रभावित किया है।
चन्द्रयान 3 की सफलता पर क्या बोलें सिद्दीकी
चन्द्रयान 3 की सफलता को लेकर सिद्दीकी ने कहा कि मुझे ये लग रहा है कि मैं खुद चांद पर हूं। इससे ज्यादा गर्व की बात और कुछ नहीं हो सकता। हमें हर क्षेत्र में इसी इमान्दारी के साथ काम करना चाहिए। अपने जीवन में सफल होने के बाद भी आप बदले नहीं जैसे सवाल पर एक्टर ने कहा कि जब बिना बदले सबकुछ मिल रहा तो क्यों बदलना। मैं जो था लोग मुझे उसी लिए पसंद और प्यार करते हैं।
- Festival Of Ideas: चुनाव यूपी से लड़ेंगे लेकिन दिल्ली पहुंचेंगे : अखिलेश यादव
- Festival Of Ideas: दिल्ली में दरबारी बदलते है दरबार नहीं : संजय बारू
- Festival Of Ideas: आज का समय राष्ट्र पुनर्जागरण का : उदय माहुरकर
Connect With Us: Twitter Facebook