नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लगाया भाई पर मानहानि का आरोप, 100 करोड़ के हर्जाने की मांग, जानिए क्या कहा कोर्ट ने

0
323
Nawazuddin Siddiqui News Update

आज समाज डिजिटल, Nawazuddin Siddiqui News Update : नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहले वह अपनी पर्सनल लाइफ में अपनी पत्नी के साथ विवादों में फंसे हुए थे और अब उनके भाई के साथ उनका विवाद हवा पकड़ रहा है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई पर मानहानि का आरोप लगाते हुए 100 करोड के हर्जाने की मांग की है। अब यह मामला कोर्ट में और भी ज्यादा उलझता जा रहा हैं।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमासुद्दीन को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बयानबाजी को तुरंत बंद किया जाए, बता दें कि नवाजुद्दीन ने अपने भाई द्वारा की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए मानहानि का केस दर्ज कराया और 100 करोड रुपए के हर्जाने की मांग की हैं।

दोनों भाइयों को 3 मई को कोर्ट में होना है मौजूद

दोनों भाइयों को 3 मई को उनके वकीलों के साथ चेंबर में मौजूद होने का निर्देश दिया गया है। वही मामले को समाप्त करने की संभावना को तलाशा किया जाएगा।

Nawazuddin Siddiqui's Brother Shamas On S*xual Harassment Allegations Made By His Niece: "His Name Is Being Abused"

नवाज के ऊपर वाइफ के मानहानि करने पर कोई सुनवाई नहीं

इस मुकदमे के बीच ही उनकी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी का भी मामला शामिल है, हालांकि बुधवार को नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट में यह बात कही है कि दोनों शांतिपूर्वक एक दूसरे के साथ बात करके इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए एक्टर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं चलाना चाहते।

भाइयों की भी सेटलमेंट की पेशकश

शमासुद्दीन सिद्दीकी की वकिल रूमी मिर्जा ने कोर्ट में कहा कि जिस तरह से पूर्व पत्नी के साथ उनके सेटलमेंट की बात चल रही है। उसी तरीके से भाइयों के साथ भी सेटलमेंट की बात को अरेंज मिलनी चाहिए।

नवाजुद्दीन के ऊपर विवादित पोस्ट को हटाने की बात

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील चंद्रचूड़ ने कोर्ट में कहा कि शमाशुद्दीन सिद्दीकी से कोई भी बातचीत तभी होगी जब वह मानहानि वाले पोस्ट को हटाएंगे। जिसमें एक्टर को कथित तौर पर रेपिस्ट और मॉलेस्ट करने वाला बताया गया है। कोर्ट ने इस बात पर सहमति जताई और कहा कि किसी भी तरीके की समझौते से पहले विवादित पोस्ट को हटाना होगा और दोनों भाइयों को सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करने से बचना होगा।

ये भी पढ़े : यूपी STF से मुठभेड़ में मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद, झांसी में शूटर गुलाम भी ढेर