Nawaz Sharif’s daughter Maryam Nawaz gets bail: नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को मिली जमानत

0
260

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटी मरियम नवाज शरीफ (मरयम नवाज शरीफ) को चौधरी सुगर मिल केस में लाहौर हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति अली बकर नजाफी और न्यायमूर्ति सरदार अहमद नईम की खंडपीठ ने मरियम नवाज की जमानत अर्जी मंजूर की। मरियम के वकील और राष्ट्रीय जबावदेही ब्यूरो (नैब) के अधिकारी भी सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित थे। खंडपीठ ने इस मामले में 31 अक्टूबर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था।