Nawaz Sharif News: भारत चांद पर पहुंच गया, हम जमीन से नहीं उठ पा रहे

0
206
Nawaz Sharif News
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ।

Aaj Samaj (आज समाज), Nawaz Sharif News, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए भारत की तारीफ की है। एक कार्यक्रम में पाकिस्तान की बदहाली पर बात करते हुए उन्होंने इशारों में कहा, हमारा पड़ोसी देश चंद्रमा पर पहुंच गया है, लेकिन हम अभी भी जमीन से ऊपर नहीं उठ रहे हैं। नवाज शरीफ ने कहा, अपने पतन के लिए कोई और नहीं हम खुद जिम्मेदार हैं। हमारे जैसे कुछ ही मुल्क होंगे और उनमें भी हम आखिरि में होंगे।

हमने अपने ही पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी

नवाज शरीफ ने कहा, आज पाकिस्तान इकोनॉमी के मामले में जहां पहुंच गया है, वह भारत, अमेरिका या यहां तक कि अफगानिस्तान ने भी नहीं किया है। वास्तव में हमने अपने ही पैरों पर खुदी कुल्हाड़ी मारी है। पाक के पूर्व पीएम ने कहा, इस तरह से देश नहीं चल सकता है। पूर्व पाक पीएम ने कहा, 2018 के चुनावों में धांधली करके इस देश पर एक सरकार थोप दी गई, जिससे लोगों को परेशानी हुई और इकोनॉमी गिर गई। शरीफ ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के टिकट के दावेदारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें तीन बार-1993, 1999 और 2017 में सत्ता से बेदखल किया गया था। 2019 से लंदन में रह रहे नवाज शरीफ लंबे समय से पाकिस्तान के राजनीतिक मंच पर वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद इसी वर्ष वह स्वदेश लौटे हैं।

चौथी बार पीएम बनने का सपना देख रहे नवाज

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होना है और तीन बार प्रधानमंत्री रहे 73 वर्षीय नवाज शरीफ चौथी बार पाक की सत्ता हासिल करने की कोशिश में हैं। वह खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उनके दामाद कैप्टन (रिटायर) मुहम्मद सफदर ने बुधवार को कहा कि नवाज नेशनल असेंबली के नए 15 मनसेहरा-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र से गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करेंगे। माना जा रहा है कि शरीफ मनसेहरा के अलावा लाहौर से भी चुनाव लड़ेंगे।

चंद्रयान-3 की सफलता पर पहले यह दी थी प्रतिक्रिया

नवाज शरीफ का भारत के प्रति नरम रवैया और प्रगतिशील रुख अपनाना कोई नई बात नहीं है। जब भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में चंद्रयान-3 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था, तो भी शरीफ ने दोनों देशों के बीच इसी तरह की तुलना की थी। उस समय भी उन्होंने कहा था, आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भीख मांगने के लिए देश-देश घूम रहे हैं, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है और जी-20 बैठकें कर रहा है। भारत ने जो उपलब्धि हासिल की, वह पाकिस्तान क्यों हासिल नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook