Nawanshahr News

जगदीश, नवांशहर : 

Nawanshahr News : नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने मानवता की सेवा में ने ही पहल की है । डिप्टी घोषणा विशेष रंगल ने लंगड़ोआ के पास एक स्कूटर सवार 2 लोगों को टक्कर मारकर भागने वाले डिजायर कार चालक को 2 किलोमीटर पीछा करके पकड़ा । गौरतलब है कि नवांशहर के डिप्टी कमिश्रर किसी कारण कार्यो के लिए नवांशहर बलाचौर की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि गांव लंगड़ोआ के पास पेट्रोल पंप से निकल रहे स्कूटर सवार मदन लाल व सोहनलाल को कार चालक टक्कर मारकर भाग निकला ।

मौके पर पुलिस बुलाकर हवाले किया

डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर ही अपनी गाड़ी के चालक को टक्कर मारकर भागने वाले कार चालक का पीछा करने का निर्देश दिया । 2 किलोमीटर पीछा करने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने कार नंबर एच आर 38 ए 4731 के चालक को रोक लिया तथा उसे मौके पर पुलिस बुलाकर हवाले किया। उधर उन्होंने घायल सोहनलाल व मदनलाल का गुणात्मक उपचार करने के लिए सिविल अस्पताल के प्रशासन को आदेश जारी किए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हादसे होना साधारण बात है मगर हादसाग्रस्त से भागना जुर्म है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश कार चालक की गाड़ी स्कूटर सवारों से टच हो गई थी तो उन्हें रुक कर उनकी हालत को देखना चाहिये था। पहले लोगों की जान की सुरक्षा को देखा जाता उसके बाद अगला कदम उठाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि कार चालक को इसीलिए पकड़ना जरूरी था क्योंकि आगे जाकर भी वो किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकता था। डिप्टी कमिश्नरों के इस कार्य की क्षेत्र में पूरी सराहना हो रही है।

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च