पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने खटकड़ कलां पहुंच शहीदे आजम सरदार भगत सिंह व उनके परिजनों को किया प्रणाम

0
331
Punjab Cabinet Minister Salutes Shaheed Azam Sardar Bhagat Singh
Punjab Cabinet Minister Salutes Shaheed Azam Sardar Bhagat Singh
  • खटकड़कलां में बोली मान शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह व उनके सहयोगी क्रान्तिवीरों का देश की आजादी के लिए अतुलनीय योगदान
जगदीश, Nawanshahr News:  
भारत की आज़ादी के 75 वें  स्वाधीनता महाउत्सव मौके पर सोमवार को पंजाब के कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान गांव खटकड़कलां पहुंचीं। खटकड़कलां पहुंचकर उन्होंने क्रान्तिकारी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह ,पिता किशन सिंह, चाचा अजीत सिंह, दादा अर्जुन सिंह, माता विद्यावती को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

आजम सरदार भगत सिंह विश्व के युवाओं के प्रेरक है 

इस मौके पर बोलते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि सीधे आजम सरदार भगत सिंह विश्व के युवाओं के प्रेरक है तथा जंग ए आज़ादी में उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में विभिन्न विभिन्न लहरों ने हिस्सा लिया जिसके चलते अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में आप सरकार है जो पंजाब के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल चाहती है तथा आजादी के बाद जो काम होने चाहिए थे वो अब सरकार करेगी।

इस मौके पर मौजूद रहे

Punjab Cabinet Minister Salutes Shaheed Azam Sardar Bhagat Singh
Punjab Cabinet Minister Salutes Shaheed Azam Sardar Bhagat Singh

इस मौके पर उनके साथ जिले के डिप्टी कमिश्नर एन पी एस रंधावा, सस्ती भगीरथ सिंह मीना, बंगा की एसडीएम नवनीत कौर बल, डीएसपी बंगा सरवन सिंह बल, तहसीलदार नवप्रीत सिंह शेरगिल, नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह, ई ओ सुखदेव सिंह, बी डी पी ओ रणजीत सिंह खटड़ा, सीडीपीओ दविन्द्र कौर एसडीओ मंडी बोर्ड रूपेन्द्र सिंह, सेक्रेटरी  मार्कीट कमेटी वरिंदर कुमार, शरणजीत सिंह दौलत राम समेत प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा