• सनातन धर्म विचारमंच बंगा की ओर से श्री नयनादेवी मंदिर से निकाली के लड्डू गोपाल भव्य शोभायात्रा
जगदीश, Nawanshahr News:
बंगा के मुकंदपुर रोड स्थित श्री नयनादेवी मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना के बाद श्री सनातन धर्म विचार मंच बंगा की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में लड्डू गोपाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा की अगवानी गुलशन कुमार बडयाल ने की।

श्रीकृष्ण की पालकी सजाई गई

Procession Dedicated to Shri Krishna Janmashtami Festival

इस मौके पर शोभायात्रा में महिलाओं ने श्रीकृष्ण श्रीकृष्ण का गुजांमन किया। श्रीकृष्ण की पालकी सजाई गई इसके अलावा महिलाओं ने अपने गोद में श्री लड्डू गोपाल जी को रखा। शोभायात्रा बंगा के विभिन्न हिस्सों से गुज़री तथा लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की।

इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया

Procession Dedicated to Shri Krishna Janmashtami Festival

इस शोभायात्रा में बलबीर राज शर्मा, अनिल मिंटा, सतपाल सूरी, सुमित, कमल चोपड़ा, हेमत चोपड़ा, सुरिंदर कुमार शर्मा, कृष्णा मिठाईवाला, विजय कुमार छाबड़ा, कुसुम बडयाल, तन्नु, सुदेश शर्मा, दया सचदेवा, जनक राज शर्मा, दलजीत सीमा, प्रभात, रजनी समय तो क्षेत्र के लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा