- सनातन धर्म विचारमंच बंगा की ओर से श्री नयनादेवी मंदिर से निकाली के लड्डू गोपाल भव्य शोभायात्रा
श्रीकृष्ण की पालकी सजाई गई
इस मौके पर शोभायात्रा में महिलाओं ने श्रीकृष्ण श्रीकृष्ण का गुजांमन किया। श्रीकृष्ण की पालकी सजाई गई इसके अलावा महिलाओं ने अपने गोद में श्री लड्डू गोपाल जी को रखा। शोभायात्रा बंगा के विभिन्न हिस्सों से गुज़री तथा लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की।
इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया
इस शोभायात्रा में बलबीर राज शर्मा, अनिल मिंटा, सतपाल सूरी, सुमित, कमल चोपड़ा, हेमत चोपड़ा, सुरिंदर कुमार शर्मा, कृष्णा मिठाईवाला, विजय कुमार छाबड़ा, कुसुम बडयाल, तन्नु, सुदेश शर्मा, दया सचदेवा, जनक राज शर्मा, दलजीत सीमा, प्रभात, रजनी समय तो क्षेत्र के लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान