लायंस क्लब बंगा महक ने नई गोशाला में दिया गोग्रास

0
332
Lions Club Banga Mehak Gave Gogras in New Gaushala
Lions Club Banga Mehak Gave Gogras in New Gaushala

जगदीश, Nawanshahr News:
लायंस क्लब बंगा महक ने वर्ष 2022-23 के नए लोक सेवा कार्य में प्रथम प्रोजेक्ट-2 ग्राहक सेवा किया। चार्टर प्रेसिडेंट डॉ. बलवीर राज शर्मा और प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. जतिंदर यादव के नेतृत्व में नए अध्यक्ष अमित सूरी ने गोशाला रेलवे क्रॉसिंग रोड में गोशाला संचालक सतीश सूरी को गोरक्षा सहित दवाएं और फीड दी।

चलाए जाएंगे ये अभियान

लायंस क्लब के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि नए अध्यक्ष अमित सूरी ने कहा कि वे पूरा वर्ष पर्यावरण, गोग्रास, एंटी प्लास्टिक, नो स्मोकिंग, एंटी ड्रग की मूवमेंट चलाएंगे। इसके साथ ही हरियाली मूवमेंट के तहत पौधरोपण किए जाएंगे। साथ ही लॉयंस क्लब बंगा की ओर से हेल्थ चेकअप कैंप ब्लड डोनेशन कैंप आइस चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब महक ग्रामीण लोगों को पशु पालक के तौर पर अपना कारोबार विकसित करने के लिए जागरूकता मुहिम भी चलाएंगे। इस मौके पर क्लब के रीजन चेयरमैन हरमेश तलवार डा. जितेंद्र यादव, जोन चेयरमैन गुलशन कुमार, चार्टर प्रेसिडेंट बलवीर शर्मा, दलजीत अरोड़ा, पवन शिबा, अशोक कुमार, महेंद्र कुमार, हरीश अग्रवाल देवकीनंदन भार्गव अशोक शर्मा, रणवीर कपूर मौजूद रहे। गोशाला के संचालक ने लायंस क्लब का आभार जताया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.