जगदीश, Nawanshahr News: गौरी का असर में भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली पर श्री परशुराम वेलफेयर सोसायटी व परशुराम ट्रस्ट पंजाब की ओर से जन्मोत्सव कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा रहे।
भगवान परशुराम ने 21 अन्यायपूर्वक क्षत्रिय से सत्ता छीनी
इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया तथा भगवान परशुराम के जीवन हर कासन से सम्बन्ध तथा उनका 21 अन्यायपूर्वक क्षत्रिय से सत्ता छीन कर न्यायपूर्वक लोगों को सत्ता सौंपने की चर्चा की गई। पंजाब के कैबिनेट मंत्री पंडित ब्रह्मशंकर जिम्पा न गांव की ओर से श्री परशुराम वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से बनाई गई पार्क का उद्घाटन किया।
पार्क का किया शिलान्यास
पंडित ब्रह्मशंकर जिम्पा ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान परशुराम भगवान राम जी के अवतार थे , भगवान राम श्री विष्णु जी के अवतार थे दोनों ही के नाम के साथ राम था तथा दोनों ही भगवान विष्णु के अवतार थे। उन्होंने कहा कि दोनों की ही स्तुति करने से जीवन में राम मिलते हैं। उन्होंने प्रकाशन को विश्व स्तर पर पर्यटन के रूपव में उभारने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से इस संबंध में बात करेंगे।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर जिला प्रशासन अधिकारी बलाचौर के विधायक सुनीता , नवांशहर से ललित मोहन पाठक बल्लू प्रधान, सतनाम सिंह जलवाहा, सतनाम सिंह, शिवचरण चेची, कुलजीत सरहाल, बलबीर करनाणा, अमरदीप वंगा, गढ़शंकर के विधायक जयकिशन रोडी, एसके जोशी, मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल