• नवांशहर में बंद नहीं हुआ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल
जगदीश, Nawanshahr News:
एसबीएस नगर जिला के मुख्यालय केन्द्र नवांशहर की नगर काउंसिल सिंगल यूज प्लास्टिक लिफाफों पर पाबंदी लगाने में असफल रही है। गौरतलब है कि 1 जुलाई से पूरे भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर इस्तेमाल पर पाबंदी लगी हैl प्लास्टिक के लिफाफों का इस्तेमाल बेखौफ हो रहा है, मगर जिले के विभिन्न शहरों में अभी तक बेखोफ होरहा है।

जनजागरण अभियान चलाया

शहर में करियाना मार्कीट, रेहड़ी, फड़ी, फल- फ्रूट विक्रेता तथा फास्ट फूड बेचने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक लिफाफों का इस्तेमाल कर रहे हैं। नगर काउंसिल नवांशहर से जब संपर्क किया गया था उनके सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपमाला ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कौंसिल दुकानदारों व अन्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुक्सान बताकर जनजागरण अभियान चलाया।

29 लोगों के चालान काटे

इसके अलावा पिछले एक महीने में 29 लोगों के चालान काटकर 4600 रू जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही 10 किलो प्लास्टिक के लिफाफे जब्त भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी प्रशासन कार्रवाई करता रहेगा।