Nawanshahr Crime News थाना सिटी नवांशहर में स्विफ्ट कार लूटने का मामला दर्ज

0
818
Nawanshahr Crime News

जगदीश कलसोतरा, नवांशहर

Nawanshahr Crime News थाना सिटी नवांशहर में एक स्विफ्ट कार लूटने का मामला दर्ज किया गया। एसएचओ हरकीरत सिंह ने बताया के गांव मेहंदीपुर के पास सिल्वर कलर की स्विफ्ट कार लूटने का मामले की रिपोर्ट लूट का शिकार हुए गुरशिंदरनसिंह पुत्र गुरभेज सिंह विवासी गांव शामपुर खेडा जिला मुक्तसर ने करवाई।

शिकायत कार्यकर्ता ने बताया की वे जिला तरनतारन के गांव कद्दगिल के स्कूल में टीचर है। वीरवार को किसी काम के सिलसिले में नवांशहर आया था। वे गांव मेंहदिपुर चौंक पर कुलचा खाने के लिए रुका। (Nawanshahr Crime News)

जैसे ही वे अपनी सिलवर कलर सिविफ्ट कार नबर पीबी 30 वाई 8059 से उतरा तीन मोटरसाइकिल स्वारो ने उसे तेजी से पकड लिया। इससे पहले वे कुछ समझ पाता एक लुटेरे ने उसकी गरदन पर पिस्तोल रख दी व गाडी की चाबी लेकर गाडी को चंडीगढ़ की तरफ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Also Read : Share Market Today Update आज हफ्ते के आखरी दिन शेयर बाजार ने की वापसी सेंसेक्स 450 पॉइंट बढ़त में

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook