Aaj Samaj (आज समाज), Nawanshahr CIA Staff, नवांशहर l प्रो. जगदीश:
नवांशहर सीआईए स्टाफ की ओर से गढ़शंकर (होशियारपुर) निवासी बलकरण सिंह को 10 अवैध पिस्तौल के साथ काबू करके उसके खिलाफ़ मामला दर्ज किया है l

एसएसपी अखिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गढ़शंकर निवासी बालकरण सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका जेल में उन निवासी मनी के साथ संपर्क हुआ जिसने उसे मध्य प्रदेश से पिस्तौल लाकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में डिलीवर करने की जिम्मेदारी सौंपी l इससे पहले केवल करण सिंह पिस्टल पंजाब के फिल्मों में भेजता उसे पुलिस ने काबू कर लिया l एसपी ने बताया कि आरोपी ब ओलकरण सिंह मध्य प्रदेश से पिस्तौल लेकर आया था l

इस मौके पर एसपी मुकेश कुमार, डीएसपी सुरेंद्र चांद, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अवतार सिंह मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें  : Jain Shwetambar Mahasabha: प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक दिवस मनाया

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook