Nawanshahar – Suicide due to fear of corona in Delhi Safdarjung Hospital: नवांशहर -दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में कोरोना के डर से की खुदकुशी

0
377

बलाचौर के गाँव सयाना के नौजवान ने करोना वाइरस के डर कारण दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के 7  वी मंज़िल से गिर कर की खुदकुशी। जानकारी अनुसार गाँव सयाना वार्ड नं,1(बलाचौर) का नौजवान तनवीर सिंह पुत्र पिछले 4 साल से सिडनी में रह रहे थे। तनवीर सिंह पुत्र मंजीत सिंह जो कि अपनी माँ के साथ सिडनी (आस्ट्रेलिया) से वापस अपने वतन लौट रहा था।  दिल्ली एयरपोर्ट पर  सिर दर्द होने की वजह कारण  उसे दिल्ली दे सफदरगंज अस्पताल  में इलाज के लिए लाया  गया जहाँ कि करोना वायरस के  डर दे कारण नौजवान ने अस्पताल के  7  वी मंजिल से नीचे छलांग लगाके आत्म हत्या कर ली । फ़िलहाल मृतक नौजवान के पारिवारिक सदस्यों को इस घटनों की जानकारी नहीं दी गई। मृतक नौजवान की लाश आने के बाद ही पूरी घटना की जानकारी मिल पाएगी।