प्रवीण वालिया, करनाल:
आजादी का अमृत महोत्सव और नौसेना दिवस समारोह के उपलक्ष में 30 अक्टूबर से 3 दिसंबर, 2022 तक चल रहे 1500 किलोमीटर (35 दिनों में 35 मैराथन) अभियान के एक हिस्से के रूप में सैनिक स्कूल कुंजपुरा, जिला करनाल से स्थानीय एथलीटों और बच्चों के साथ नौसेना अल्ट्रा धावकों की टीम को नौसेना के दिग्गजों ने झंडी दिखाकर रवाना किया, जो बाद में गढ़ी बीरबल पहुंचे।
400 छात्रों और कर्मचारियों ने लिया भाग
बता दें कि करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता ने मैराथन के प्रतिभागियों का स्वागत किया।भारतीय नौसेना में करियर पर प्रेरक वार्ता और जानकारी सत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल, करनाल के 400 छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया। टीम ने प्रख्यात नौसेना के 102 वर्षीय सीएचएमई (सेवानिवृत्त) वरिष्ठ सैनिक सरदार सुजान सिंह, के साथ भी सार्थक बातचीत की, उन्होंने नौसेना को बधाई दी और सैनिकों को फिट रहने के लिए समय देने का संदेश दिया।
30 अक्टूबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
30 अक्टूबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से 05 सप्ताह की अवधि के लिए शुरू किया गया यह मैराथन दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र में भारतीय नौसेना के अल्ट्रा-मैराथन धावकों द्वारा चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :पर्दा प्रथा की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की पहली महिला सरपंच बनी थीं धनपति
ये भी पढ़ें: टाईम्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हरियाणा दिवस
ये भी पढ़ें :करनाल जिले में अब तक 252 पराली जलाने के मामले समानें आ चुके हैं
ये भी पढ़ें :पहलः ट्राइडेंट फाउंडेशन ने भारत को प्रदूषण मुक्त करने शुरु किया गांवों को गोद लेना
Connect With Us: Twitter Facebook