आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नवरात्री पूजा व देवी यज्ञ का आयोजन आज

0
443
Navratri Puja and Goddess Yagya organized by Art of Living
Navratri Puja and Goddess Yagya organized by Art of Living

मनोज वर्मा, कैथल:
श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की स्थानीय इकाई द्वारा नवरात्रों के शुभ उपलक्ष्य में पवित्र देवी-यज्ञ का आयोजन आज 26 सितम्बर सोमवार सायंकाल 5:30 बजे वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम अम्बाला रोड़ कैथल में किया जाएगा।

पूजा व देवी यज्ञ का आयोजन

आचार्य दीपक सेठ एडवोकेट ने बताया कि शुद्ध मंत्रोचारण के बीच विधिवत तरीके से आयोजित किए जाने वाले इस यज्ञ में भाग लेने से साधक जिस सकारात्मक ऊर्जा तथा प्राणशक्ति से ओतप्रोत होंगे वो उनके संकल्प-सिद्धि में सहायक होने के साथ-साथ सम्पूर्ण वातावरण पर भी निश्चित रूप से शुद्ध एवं सात्विक प्रभाव डालेगी। आचार्य दीपक सेठ एडवोकेट ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी भक्तजनों को सपरिवार सदर आमंत्रित किया।

ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से एफसीआई के माध्यम से की जाएगी धान की खरीद

ये भी पढ़ें: चौ. देवीलाल का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा

ये भी पढ़ें: लोगों को डरा धमका व ब्लैकमेल करने वाली 5 महिलाएं गिरफ्तार

 Connect With Us: Twitter Facebook