Navratri Festival: जरूरी नहीं व्रत, दुर्गा के प्रति समर्पण व श्रद्धापूर्वक पूजा भी फलदायी

0
66
Navratri Festival
Navratri Festival: जरूरी नहीं व्रत, मां दुर्गा के प्रति समर्पण व श्रद्धा भाव से की पूजा भी होती है फलदायी

Chaitra Navratri Begins, आज समाज डिजिटल डेस्क: चैत्र नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है। नौ दिन तक चलने वाला यह त्योहार मां दुर्गा को समर्पित है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और भक्त इस दौरान विशेष पूजा, हवन, भजन-कीर्तन, जागरण व अनुष्ठान आदि करते हैं। वह व्रत भी रखते हैं।

दुर्गा के भजन सुनें,परिवार संग जागरण करें

ज्योतिष के मुताबिक हालांकि जो लोग व्रत न रख पाएं वे ऐसा कर सकते हैं। किसी वजह से कई लोग उपवास यानी व्रत नहीं रख पाते हैं। तो इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि व्रत रखना जरूरी नहीं है, बल्कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा भाव व समर्पण से की गई देवी की पूजा भी फलदायी होती है। व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो रात में 9 दिनों मां दुर्गा के भजन सुनें या परिवार संग मिलकर जागरण करें।

इस तरह विधिपूर्वक करें मां की पूजा

नवरात्रि में व्रत के बजाय आप विधिपूर्वक मां दुर्गा की आराधना कर सकते हैं। पहले दिन घर में कलश स्थापित कर उसे साफ जगह पर रखें। कलश स्थापना के समय मां दुर्गा का ध्यान करें। कलश में सुपारी, जल, फूल, दूब और घास रखें।

अखंड ज्योति, चालीसा पाठ

नवरात्रि के नौ दिन घर में अखंड ज्योति जलाए रखें। इससे सुख-समृद्धि व शांति का वास होता है। रोज सुबह-शाम मां दुर्गा की मूर्ति के सामने दीपक जलाकर पूजा करें। मां को ताजे फल फूल व प्रसाद चढ़ाएं। इस दौरान ‘ॐ दुं दुर्गायै नम:’ या ‘जय माता दी’ का जाप करें। व्रत नहीं रख सकने वाले मां दुर्गा का ध्यान करें व सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए पूजा करने के बाद घर के सभी सदस्यों को प्रसाद बांटें।

नवरात्रि आज से शुरू, 6 अप्रैल का पर्व को समापन 

बता दें कि चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हुए हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र नवरात्रि वर्ष का पहला प्रमुख धार्मिक पर्व है। यह चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है और 9 दिन तक चलता है। 6 अप्रैल को पर्व का समापन होगा। नौ दिन कई भक्तगण व्रत रखकर मां दुर्गा से सुख व समृद्धि की कामना करते हैं।

ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri Upay: वास्तुदोष से छुटकारा पाने के लिए जरूर करें ये काम