Navratri Fasting 2022
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Navratri Fasting 2022 : आज नवरात्रे शुरू हो चुके हैं।इस दौरान मां के नौ स्वरूपों की विधिवत तरीके से पूजा होगी। ऐसे मैं आपको पता होना चाहिए की नवरात्रों में किन चीजों का ध्यान रखना जरुरी होता है।
इन नौ दिवसीय नवरात्रि में जो व्यक्ति संयम से नियमों का पालन करता है उस पर माता रानी अपनी कृपा जरूर करती है। वही जो व्यक्ति नवरात्रि के नियमों का ठीक ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे व्रत का पूर्ण फल नहीं मिल सकता। अगर आप भी नवरात्रि में व्रत रखते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
नवरात्रि में ये काम न करें (Navratri Fasting 2022)
चैत्र नवरात्रि के दौरान व्रत वालों को बाल दाढ़ी-मूंछ नहीं बनवाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत के पूरे फल की प्राप्ति नहीं होती है।अगर आपने घर अखंड ज्योति जलाई है तो पूरे 9 दिनों तक घर में किसी न किसी सदस्य का रहनाजरुरी होता है। घर को कभी भी खाली नहीं छोड़ा चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि चमड़े से बनी बेल्ट, चप्पल, बैग आदि का इस्तेमाल बिलकुल न करें।नवरात्रि में व्रत रखने वाले लोगों को नींबू और कटहल कभी नहीं काटना चाहिए।
माता रानी का पाठ करना चाहिए
हमेशा ध्यान के साथ सही उच्चारण करते हुए माता रानी का पाठ करना चाहिए।नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े
बिलकुल नहीं पहनना चाहिए।नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन न करें जिसमे प्याज, लहसुन के अलावा मांस-मदिरा भी शामिल हैं।
एक बार आप फलों का सेवन कर सकते हैं
नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले लोगों को अनाज और नमक का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। केवल दिन में एक बार आप फलों का सेवन कर सकते हैं। विष्णु पुराण के अनुसार व्रत के दौरान तंबाकू खाना और शारीरिक संबंध बनाना भी वर्जित है।
Navratri Fasting 2022
Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव Beginning of Hindu New Year
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors
Read Also : नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ से करें मां दुर्गा को प्रसन्न Durga Saptashati
Connect With Us: Twitter Facebook