Navratri 2025 : ..जय-जय मां, ऊंचा भवन रंगीला, विच पिंडी का वास

0
110
Navratri 2025 : ..जय-जय मां, ऊंचा भवन रंगीला, विच पिंडी का वास
जागरण में मां भगवती के दर्शनों के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु।
  • गणपति राखो मेरी राज, पूर्ण कर दो सबके काज
  • जागरण में कन्या भ्रूण हत्या न करने व बेटी को पढ़ाने की दिलाई शपथ

(Navratri 2025) जींद। लक्ष्मी का वरदान है बेटी, धरती पर भगवान है बेटी, यदि सृष्टि हमें चलनी है, तो कन्या संतान बचानी है के उद्देश्य को लेकर पटियाला चौंक पर शहीदे आजम युवा क्लब द्वारा 39वां मां भवगती जागरण आयोजित किया गया। जागरण में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, राजन चिल्लाना, रूद्राक्ष मिड्ढा सहित अनेक गणमान्यों ने शिरकत की और श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलाई।

जागरण में श्रद्धालुओं को संकल्प भी दिलाया गया कि वो बेटियों को खूब पढ़ाएंगे और बेटा और बेटी में कभी भी कोई फर्क नहीं समझेंगे। बाकायदा उन्होंने मंच से मां भगवती की महिमा का गुणगान भी किया और कन्या महत्ता को कहानी के माध्यम से उजागर भी किया। जागरण की शुरूआत विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मां भगवती की ज्योत प्रज्जवलित कर के की। इसके बाद एक-एक कर कलाकारों ने मां की महिमा का गुणगान करते हुए भेंटे सुनाई।

जागरण में  बद्रीनाथ से पवन गोदियाल, कविता गोदियाल, यमुनानगर से विनोद राज, नरेश भजनी, पूर्वी व गोपाली बहनें मां का गुणगान किया। कलाकारों ने जय-जय मां, ऊंचा भवन रंगीला, विच पिंडी का वास, गोरी के पुत्र न्यारे जगत से प्यारे, तेरी शान निराली, तीनों लोक में तेरा राज, गणपति राखो मेरी राज, पूर्ण कर दो सबके काज, जिसके सिर पर हाथ हो तेरा नाथ, उसे फिर कैसा डर है।

भजन सुना कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया

कविता गोदियाल ने सर्व मंगल मांगल्य, शिवे स्वार्थ साधिके, शरणये त्रयंबके गौरी, नारायणी नमस्तुते, आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता, जगमग ज्योति करती पावन ज्योति, हर कोई शीष नवाता भेंट से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों ने रण में कूद पड़ी महाकाली गीत पर प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद नरेश भजनी ने मां भगवती की भेटें व बाला जी के भजन सुना कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने भी झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने पर विवश कर दिया।

शहीदे आजम युवा क्लब के प्रधान गुलशन आहूजा, कोषाध्यक्ष अमित सिंधवानी द्वारा जागरण के बीच-बीच में मौजूद श्रद्धालुओं को कन्या की महत्ता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक किया जाता रहा। जागरण में भेंटों का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। बाद में माता तारा रानी की कथा के साथ ही श्रद्धालुओं में हलवा तथा छोले का प्रशाद वितरित किया गया। इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़कर भाग लेने वाले समाजसेवियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

जागरण में कपिल सिंधवानी, अमित, मा. श्याम, दिनेश कुमार, दिनेश, गुलशन, विवेक कुमार, राजेश कुमार, हरीश कुमार, सोनू तनेजा, प्रवीण ने अपना सहयोग दिया और गणमान्यों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : Banks Closed : क्या ईद के दौरान बैंक रहेंगे खुले , जाने