आज समाज डिजिटल,कनीना:
जिला महेंद्रगढ़ के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा में 12 विभिन्न केंद्रों पर 3890 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि इस
12 केंद्रों पर बैठेंगे 3890 अभ्यर्थी, विगत वर्ष 2314 ने दी थी परीक्षा
परीक्षा के लिए जिला महेंद्रगढ़ जिला में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें अटेली में दो, कनीना में तीन, महेंद्रगढ़ में दो, नारनौल में दो तथा नांगल चौधरी में 3 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया अटेली मंडी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 324, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज में 346 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में 360, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज माडल संस्कृति स्कूल में 360, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 284 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। वही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में 348 राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में 363 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में 396 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में 246 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी कड़ी में नांगल चौधरी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 300 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज 300 तथा सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांगल चौधरी में 263 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
70 साल की माँ को बेटे ने पीटकर घर से निकाला
एसडीएम ने यादव सभा को सौंपा एक लाख का चेक SDM Handed Over A Check Of One Lakh To Yadav Sabha