आज समाज डिजिटल, पटियाला (Navjot Singh Sindhu After Jail): पिछले एक साल से पटियाला केंद्रीय जेल में सजा काटने के बाद एक अप्रैल को नवजोत सिंह सिद्धू रिहा हो गए। जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू ने कहा कि वे सिद्धू मूसेवाला की हवेली में जाकर उनके माता-पिता से सिद्धू मूसेवाला की मौत का अफसोस करने जाएंगे। इसके साथ ही सिद्धू ने कहा था कि पंजाब की लॉ एंड आॅर्डर स्थिति के बारे में वह मूसा गांव जाकर ही बोलेंगे।
कल दोपहर मूसेवाला गांव में जाएंगे सिद्धू
जेल से रिहा होने के बाद रविवार को ही सिद्धू मूसेवाला के घर जाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से कार्यक्रम को रद्द करके सोमवार दोपहर 1 बजे का कर दिया गया है। अब नवजोत सिंह सोमवार को मूसा गांव का रुख करेंगे। नवजोत सिंह का सिद्ध मूसेवाला से खास लगाव था।
कांग्रेस में सिद्धू मूसेवाला को लाने वाले नवजोत सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ही थे। सिद्धू को चुनाव में टिकट भी उन्हीं के कहने पर मिला था, लेकिन नवजोत सिंह के जेल जाने के 9 दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला का गैंगस्टर्स ने कत्ल कर दिया था।
ये भी पढ़ें : नालंदा-सासाराम में हिंसक झड़प के दौरान 6 को लगी गोली, दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू