आज समाज डिलिटल, चंडीगढ़, Navjot Singh Sidhu Today Update: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल से रिहा होंगे। रोडरेज मामले में उन्हें एक साल की सजा हुई थी और पटियाला सेंट्रल जेल में बंद थे। वह 11 बजकर 58 मिनट से लेकर 12 बजकर 40 मिनट और दोपहर बाद 2 बजकर 4 मिनट से लेकर 2 बजकर 46 मिनट के बीच बाहर आ सकते हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सिद्धू ने आज तक ज्यादातर काम अभिजित मुहूर्त पर ही किए हैं और आज अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 58 मिनट से लेकर 12 बजकर 40 मिनट और दोपहर बाद 2 बजकर 4 मिनट से लेकर 2 बजकर 46 मिनट के बीच है।

19 मई को पूरी हो रही थी सजा, इस बात का मिला फायदा

सिद्धू ने ट्विटर पेज पर कल अपनी रिहाई की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि वरिष्ठ अधिकारियों ने रिहाई की सूचना दी है और एक अप्रैल को मैं जेल से बाहर आऊंगा। बता दें कि सिद्धू की सजा 19 मई को पूरी हो रही है, लेकिन सजा के दौरान कोई छुट्टी नहीं लेने के चलते उन्हें पहले ही रिहा कर दिया जाएगा।

महीने में मिलती है 4-5 दिन छुट्टी, सिद्धू ने कभी नहीं ली छट्टी

विशेषज्ञों के मुताबिक, एनडीपीएस और संगीन जुर्मों के अलावा एक महीने में सौंपे गए काम और कैदियों के आचरण के आधार पर चार से पांच दिन की छुट्टी दी जाती है। इसके अलावा कुछ सरकारी छुट्टियों का फायदा भी कैदी को मिलता है। नवजोत सिंह सिद्धू ने पूरी सजा के दौरान एक बार भी छुट्टी नहीं मांगी। दिसंबर 2022 से ही उनकी रिहाई को लेकर चचार्एं शुरू हो गई थीं। सभी को आस थी कि 26 जनवरी 2023 को सिद्धू रिहा हो जाएंगे। उस दिन सुबह से ही समर्थक जेल के बाहर पहुंच गए, लेकिन सिद्धू बाहर नहीं आए।

320 दिन बाद रिहाई, रिसीविंग के लिए नहीं कोई बड़ी तैयारी

बता दें सिद्धू 320 दिन बाद पटियाला सेंट्रल जेल से बाहर आएंगे। सजा के दौरान कोई छुट्टी न लेने के कारण वह 48 दिन पहले रिहा हो रहे हैं। सिद्धू को रिसीव करने के लिए इस बार कोई बड़ा ताम-झाम आयोजित नहीं किया जा रहा। वहीं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी उन्हें रिसीव करने के लिए जाने से मना कर दिया है। हालांकि सिद्धू के समर्थक उनके ग्रैंड वेलकम की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें :   Kanpur Fire Update: आग में खाक हुए एआर टावर के छह कॉम्प्लेक्स, सैकड़ों दुकानें राख, करोड़ों का नुकसान