आज समाज डिजिटल, Navjot Singh Sidhu Security Lapse : पंजाब के सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दरअसल सिद्धू के पटियाला स्थित घर की छत पर एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया। जैसे ही उस संदिग्ध व्यक्ति को सिद्धू के सुरक्षा कर्मी ने देखा तो तुरंत सायरन बजा दिया।

जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति भाग गया। इस बारे में सिद्धॅ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास किया गया। इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के डीजीपी और पटियाला के एसएसपी से भी बात की है।

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला केंद्रीय जेल में 10 माह की सजा काटकर अप्रैल में जैसे ही बाहर आए तो उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई। सिद्धू की सुरक्षा जेड प्लस से घटाकर वाई प्लस कर दी गई। इसके साथ ही अब उनकी सुरक्षा में 25 की जगह 13 सुरक्षा कर्मी हैं। इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही अपनी आपत्ति जता चुके हैं।

सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा कम किए जाने पर उनकी पत्नी ने प्रदेश व केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि इस समय प्रदेश का माहौल ठीक नहीं है। इसके साथ ही उनके पति एक स्पष्टवादी इंसान हैं और प्रदेश की राजनीति में अपना अलग रुतबा रखते हैं। उन्होंने कहा था कि यदि उनके पति को कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर होगी।

यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में साथी फौजी ने ही की थी फायरिंग, ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

यह भी पढ़ें : Netflix Server Update : टेक्निकल गड़बड़ी से कुछ देर के लिए बंद हुई सर्विस, यूजर्स हुए परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook