Navjot Singh Sidhu meets Sonia and Priyanka: नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया और प्रियंका से की मुलाकात

0
272

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। अपनी मुलाकात को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुझे पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था, मैं प्रियंका जी और सोनिया जी से 25 और 26 फरवरी को मिला था। मैंने उन्हें पंजाब की मौजूदा स्थिति और आगे के रोडमैप के बारे में जानकारी दी है। गौरतलब है कि लंबे समय से सिद्धू ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि सिद्धू आम आदमी पार्टी (आप) में जा सकते हैं। हालांकि, सिद्धू को ‘आप’ में शामिल कराने की अटकलों के बीच पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान ने सफाई देते कहा था कि क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के साथ इस बारे में कोई आधिकारिक वार्ता नहीं हुई है। बता दें कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तल्खी जगजाहिर है। बता दें कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से अपनी दोस्ती को लेकर सिद्धू पार्टी और विपक्ष के निशाने पर रहे हैं।