Navjot Singh Sidhu effigy burnt: हिंदू संगठनों ने नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंका

0
1082
Navjot Singh Sidhu effigy burnt

नवीन मित्तल, शहजादपुर:

Navjot Singh Sidhu effigy burnt: पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से श्री जहारवीर गोगा जी के बारे में अभद्र टिप्पणी किये जाने के विरोध में शहजादपुर क्षेत्र के हिन्दू संगठनों के लोगों उनका पुतला फूंका। इसके बाद शहजादपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार को एक लिखित शिकायत देकर कार्यवाई की मांग की।

Read Also : Uproar in Yamuna Nagar DEO office: बच्चों के एडमिशन न होने पर डीईओ ऑफिस में हंगामा

गोगा माड़ी के नजदीक इक्ट्ठे हुए Navjot Singh Sidhu effigy burnt

शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा अनिल राणा की अध्यक्षता में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों के काफी संख्या में लोग शहजादपुर में स्थित गोगा माड़ी के नजदीक एकत्रित हुए। इसके बाद सभी लोग नवजोत सिंह सिद्धू के पुतले को लेकर नारेबाजी करते हुए कस्बा के मुख्य बाजार से होकर माजरा शहजादपुर के साथ लगते राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे जहां पर नवजोत सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष स्वरूप उसका पुतला फूंका।

Read Also : Martyr Captain Mamchando Sauntali: शहीद कैप्टन मामचंद को 20वीं पुण्यतिथि पर किया याद

प्रदर्शन में पहुंचे प्रांतीय समिति सदस्य Navjot Singh Sidhu effigy burnt

नैब सिंह कल्याणा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिधू द्वारा श्री जाहरवीर गोगा जी के बारे अभद्र टिप्पणी कर हमारे देवता का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि हम हिन्दू हैं और हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नेता या अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा हमारे देवी देवताओं का अपमान किया जाता है तो हिन्दू चुप नही बैठेंगे।

Read Also : Won Silver Medal in Wrestling: खाप ने कुश्ती में रजत पदक विजेता को किया सम्मानित

इस दौरान सभी लोगों में भारी रोष था। पुतला फूंकने के बाद सभी लोग नारेबाजी करते हुए पुलिस थाना शहजादपुर पहुंचे और बजरंग दल,विश्व हिन्दु परिषद व अन्य लोगों की तरफ से एक लिखित शिकायत थाना प्रभारी शहजादपुर राजेश कुमार को देकर नवजोत सिंह सिधू के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के बाद इस शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read Also : 23 Students Get Scholarship: 23 विद्यार्थियों को मिला छात्रवृत्ति का लाभ

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook