करारी हार के बाद Navjot Singh Sidhu सक्रिय, ये है गणित

0
279
Punjab News Navjot Sidhu may Come Out of Jail after 8 Months
Punjab News Navjot Sidhu may Come Out of Jail after 8 Months

Navjot Singh Sidhu

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Navjot Singh Sidhu : पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद नजरों पर चढ़े नवजोत सिद्धू फिर मैदान में उतर आए हैं। चुनावी शिकस्त के बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस पद से इस्तीफा दे चुके सिद्धू पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने उन परिवारों से मुलाकात की, जिनके रिश्तेदार 2015 में बहबल कलां में पुलिस गोलीकांड में मारे गए थे।

ये था बेअदबी का मामला

navjot-singh-sidhu
navjot-singh-sidhu

गौरतलब है कि साल 2015 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद बहबल कलां में गोलीकांड हुआ था। इसमें बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर गोलियां चलाई थीं। इस घटना में दो लोग मारे गए थे। तत्कालीन अमरिंदर सरकार ने जांच के लिए जस्टिस रणजीत सिंह आयोग बनाया था।

उनकी जांच के आधार पर एसपी विक्रमजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन पिछले साल चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विक्रमजीत सिंह को बहाल कर दिया। इस घटना के पीड़ित कृष्ण भगवान सिंह के बेटे सुखराज सिंह इंसाफ की मांग करते हुए 16 दिसंबर 2021 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

अपनी मजबूती दिखाने की तिकड़म

बहबल कलां गोलीकांड मामले पर सिद्धू शुरू से मुखर रहे हैं। वे अपनी पार्टी की पिछली सरकार पर हमले करने से भी नहीं चूके हैं। अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद सिद्धू ने फिर से इस मुद्दे को हवा दी है। प्रदर्शन में शामिल सिद्धू ने पीड़ित परिवारों से कहा कि मैं इस मुद्दे को तब से उठा रहा हूं, जब प्रदेश में मेरी कांग्रेस की सरकार थी।

अब प्रदेश में सरकार भले ही बदल गई हो, लेकिन मैं इस मसले को लेकर अपनी आवाज उठाता रहूंगा। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नवजोत सिंह सिद्धू इस तरह के कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता दिखाकर पार्टी हाईकमान को ये मैसेज देना चाहते हैं कि पंजाब में सत्ता से बेदखल होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी में उनकी हैसियत कमजोर नहीं पड़ी है।

पार्टी नेताओं की बैठक में भी शामिल

इससे पहले सिद्धू 16 पूर्व विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं की बैठक में भी शामिल हुए। यह मीटिंग लुधियाना नॉर्थ से विधायक रहे राकेश पांडे के घर पर हुई थी। यह हाल में तीसरी ऐसी मीटिंग थी, जिसमें सिद्धू शामिल हुए। मीटिंग की जानकारी रखने वाले पार्टी नेताओं ने बताया कि इस दौरान सिद्धू को फिर से पंजाब कांग्रेस का पद सौंपने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। यह बैठक इस मसले पर केंद्रित थी कि पार्टी में फिर से नई जान कैसे फूंकी जाए।

Navjot Singh Sidhu

READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook