नवीन जैन के सिर सजा वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान पद का ताज पूरे पैनल सहित जीते, निकाला गया विजयी जुलूस

0
271
Naveen Jain's head was crowned as the head of the Vaish Educational Institute with the entire panel a winning procession was taken out
संजीव कौशिक, रोहतक:
हरियाणा के रोहतक में वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान पद का ताज नवीन जैन के सिर सजा। रविवार शाम को गवर्निंग बॉडी चुनाव के बाद हुई मतगणना में वे पूरे पैनल के साथ विजयी रहे। कॉलेजियम के 105 में से 58 वोट लेकर वे दूसरी बार प्रधान बने। उनके प्रतिद्वंद्वी विकास गोयल को 47 वोट मिले। चुनाव परिणाम में जीत की घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे। संस्था से उनके घर तक विजयी जुलूस निकाला गया।
संस्था की गवर्निंग बॉडी चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। इसमें कॉलेजियम सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह नौ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया करीब दस बजे थम गई। चुनाव आब्जर्वर एडीसी महेंद्रपाल ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी के मोबाइल फोन बूथ पर ले जाना प्रतिबंधित कर दिया था। इसके चलते सभी प्रत्याशियों व उम्मीदवार बिफर पड़े और हंगामा कर दिया।
करीब 15 मिनट बाद प्रत्याशियों व एजेंटों को छोड़ कर मतदाताओं के फोन अंदर ले जाने पर प्रतिबंध का फैसला हुआ। इसके बाद व्यवस्था फिर सुचारु हुई। दोपहर करीब ढाई बजे मोबाइल फोन बूथ में पहुंचने पर फिर हंगामा खड़ा हो गया। एडीसी ने उन्हें समझा कर शांत किया व मतदान प्रक्रिया बहाल कराई। शाम पांच बजे मतदान संपन्न हुआ। इसके कुछ देर बाद मतगणना शुरू हुई।
मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी डॉ. एमएस श्योराण ने चुनाव परिणाम जारी किया। इसमें नवीन जैन को पैनल समेत विजयी घोषित किया गया। इसके चलते संस्था परिसर सीटियों व ढोल की ताल से गूंज उठा। एडीसी के साथ चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखने व व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसडीएम राकेश व डीएसपी यशपाल खटाना विशेष रूप से तैनात रहे। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए यह टीम लगातार बूथों का जायजा लेती रही।

 ये चुने गए गवर्निंग बॉडी पदाधिकारी

उपपप्रधान पद
दीपक जिंदल 60
संजय सिंगला 45
महासचिव पद
राजेंद्र कुमार बंसल 51
विजय गुप्ता 08
विवेक गोयल 46
सह सचिव पद
मनीष जैन 52
श्यामलाल गर्ग 53
कोषाध्यक्ष पद
चंद्र गर्ग 59
पवन कुमार मित्तल 46
शंकर लाल गर्ग 00

ये चुने गए कार्यकारिणी सदस्य

संस्था की नई कार्यकारिणी में मतदान के जरिये 16 सदस्यों का चुनाव हुआ है। इसमें विकास बंसल, विनय गर्ग, संत कुमार बिंदल, ईश्वरचंद गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अरुण कुमार आर्य, सन्नी गोयल, दीपक प्रकाश, राहुल जैन मित्तल, राधेश्याम गर्ग, ज्ञान प्रकाश गर्ग, प्रमोद गर्ग, राधेश्याम गुप्ता, राजेश नवल, नितिन तायल, प्रमोद बंसल शामिल हैं।