Naveen Jaihind’s statement, खिलाड़ियों की 15 हजार सरकारी नौकरियों पर सरकार ने डाला डाका : नवीन जयहिन्द

0
334
Naveen Jaihind's statement
Naveen Jaihind's statement
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Naveen Jaihind’s statement: बुधवार को ‘आप’ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द मूसल (सोटा) लेकर पानीपत प्रेसवार्ता करने पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत खेल कोटा खत्म कर दिया है। इस निर्णय से सरकार ने सीधे-सीधे खिलाड़ियों की 15 हजार सरकारी नौकरियों पर डाका डाला है। यह सरकार हरियाणा के लाखो खिलाड़ियों को बर्बाद करना चाहती है। जयहिन्द ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों का कोटा वापिस करे, नही तो 2 अप्रैल को नवरात्रे आरम्भ हो रहे है, उसी दिन मातारानी का आशीर्वाद लेकर रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में दोपहर 12 बजे पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ एकत्रित होंगे व बीजेपी कार्यालय, मुख्यकार्यालय, राज्यकार्यालय का घेराव करेंगे। Naveen Jaihind’s statement

खट्टर सरकार खिलाड़ियों के साथ गंदा खेल खेलना बन्द करे

जयहिन्द ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा व पानीपत के सभी खिलाड़ियों से अपील की के सभी खिलाड़ी सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आवाज उठाएं और 2 अप्रैल दोपहर 12 बजे रोहतक मानसरोवर पार्क पहुंचे का न्योता दिया। जयहिन्द ने इस फैसले को घटिया बताते हुए कहा कि यह खट्टर सरकार खिलाड़ियों के साथ गंदा खेल खेलना बन्द करे। हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह को तो इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने खेल कोटा खत्म करवाकर सबसे घटिया काम किया है खिलाड़ियों के साथ। साथ ही जयहिन्द ने बताया बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उपमुख्यमंत्री दुष्यंय चौटाला को पता तक नही चला। Naveen Jaihind’s statement

हरियाणा के खिलाड़ी हरियाणा की शान व धरोहर

हम उपमुख्यमंत्री से भी अपील करते है कि वे मुख्यमंत्री से बातचीत करके खिलाड़ियों का कोटा बहाल करवाने का प्रयास करें। जयहिन्द ने विपक्ष पर भी निशाना साधा व कहा कि हरियाणा सरकार के इस निर्णय पर विपक्ष बिल्कुल चुप्पी साधे बैठा हुआ है, क्यों विपक्ष खिलाड़ियों के हक की आवाज़ उठाने से घबरा रहा है। जयहिन्द ने बताया कि हरियाणा के खिलाड़ी हरियाणा की शान व धरोहर है। हरियाणा को खेलो से ही दुनिया में जाना जाता है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने हरियाणा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है, जबकि हरियाणा सरकार ने ग्रुप ए, बी और सी की सीधी भर्ती में खेल कोटे का आरक्षण हरियाणा स्पोर्ट्स कोटा खत्म कर दिया है इससे कई बड़े खिलाड़ी और आवार्ड विजेता कोच बहुत निराश हैं। Naveen Jaihind’s statement

खेल कोटे को फिर से बहाल करने की मांग

हरियाणा प्रदेश को देशभर में खेल फैक्ट्री के तौर पर देखा जाता है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक स्तर तक के खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अब बेहतर तैयारी करने वाले खिलाड़ियों का भविष्य धूमिल हो गया है। जयहिन्द ने खेल कोटे के तहत भर्तियों में मिलने वाले खेल कोटे को फिर से बहाल करने की मांग की व कहा कि वे आज सड़क पर उतरने को इसलिए मजबूर हुए क्योंकि नवोदित खिलाड़ियों का उच्च पदों पर पहुँचने का रास्ता वर्तमान हरियाणा सरकार ने बंद कर दिया है। Naveen Jaihind’s statement
खिलाड़ी को दिन में 8-8 घंटे करनी पड़ती है मेहनत
जयहिन्द ने बताया मैं खुद एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चुका हूँ और मुझे पता है की एक खिलाड़ी कितना संघर्ष करके अपने जीवन में कैसे वृद्धि कर पाता है। खिलाड़ी को दिन में 8-8 घंटे मेहनत करनी पड़ती है। अगर हरियाणा से खिलाड़ी खत्म हुए तो हरियाणा बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने सरकार से अपने इस फैसले को वापस लेने की मांग की। इस दौरान शोएब आलम, अनिल हिंदुस्तानी, विनोद बीबीयान, संदीप राणा, राजू पहलवान, ताऊ वेदपाल नैन व अन्य भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे। Naveen Jaihind’s statement