• एसवाईएल के पानी के लिए हनुमान जी को धरती पर लेना होगा अवतार

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जैसा कि आप जानते है कि नवीन जयहिंद ऐलान कर चुके है कि 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन बेरोजगारों की बारात निकालकर क्रांति की शुरुआत करेंग और दोपहर 12 बजे रोहतक के मानसरोवर पार्क से भाजपा के राज्यकार्यालय रोहतक पर बेरोजगारों की बारात लेकर जाएंगे।

मोड़ (सहरा) पहने सोनू मलिक (मोखरा) को लेकर जयहिंद महेंद्रगढ़ पहुंचे और सभी महेंद्रगढ़ वासियों को अपनी-अपनी समस्याओं के साथ बारात में पहुंचने का न्योता दिया, साथ ही जयहिंद ने एक नंबर (7027-822-822) जारी करते हुए बताया कि आप बारात में शामिल होने के लिए इस नंबर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और अब तक 4000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जयहिंद ने बताया बताया कि बेरोजगारों की बारात निकालनी इसलिए जरूरी है क्योंकि 8 साल पहले भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ कहते घूमते थे कि हरियाणा में भाजपा सरकार आते ही सभी बेरोजगारों के लिए बिहार से बहु लेकर आएंगे और रोजगार देंगे। मगर अपने दूसरे वादों की तरह यह वादा भी वे नहीं निभा पाए।

साथ ही जयहिंद ने ग्रह मंत्री अनिल विज्ज पर कटाक्ष करते हुए बताया कि पहले तो अनिल विज्ज साहब कपड़े उतार कर प्रदर्शन करते थे की अगर उनकी सरकार बनी तो हरियाणा पुलिस को पंजाब पुलिस के समान वेतन देंगे, लेकिन आज तक लागू नहीं हुआ।

जयहिंद ने हरियाणा के विपक्ष को घेरते हुए कहा कि हरियाणा का विपक्ष गूंगा व बहरा बना हुआ है जो कि प्रदेश में इतनी समस्याएं होने के बावजूद विपक्ष का कोई भी नेता आवाज नहीं उठा रहा। जयहिंद ने कहा कि हो सकता है कि सरकार विपक्ष को फाइलों व जेल का डर दिखाकर उन्हें चुप रखना चाहती है। लेकिन हम चुप बैठने वाले नहीं है, इसी तरह से हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे।

जयहिंद ने बताया कि हमे दहेज में कुछ नहीं चाहिए बस मान-तान में सरकार प्रदेश की जो मांगे है उन मांगों को पूरी करे जो कि इस प्रकार है।

1- बेरोजगारों के रोजगार की मांग, CET क्वालीफाई करने की मांग, HTET आजीवन करने की मांग, भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग, हरियाणा की नौकरियों पर पहला हक हरियाणवी को दो और पांच लाख खाली पदों को भरने की मांग, खिलाड़ियों का खेल कोटा व EBPG कोटा बहाल करने की मांग।

2- 102 वर्षीय दादा दुलीचंद को थापा लगवाई में – नाजायज तरीके से काटी गयी पांच लाख विधवा, बुढ़ापा व विकलांग पेंशन दोबारा चालू करने की मांग।

3- पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग, हरियाणा पुलिस कर्मचारियों का वेतन पंजाब पुलिस के वेतन के समान करने की मांग।

4- राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कैदियों को जल्द न्याय देने की मांग, जेल में कैद 70 प्रतिशत निर्दोष कैदियों को न्याय देने की मांग, कैदियों की कोरोना काल की छुट्टियों को सजा में गिने जाने की मांग, कैदियों के लिए सर्दियों में गर्म पानी व गर्मियों में पीने के लिए ठंडे पानी की मांग, जेल से नेता चुनाव भी लड़ सकते है तो इस लिए कैदियों को वोट डालने का अधिकार देने की मांग।

5- हरियाणा में फैमिली आईडी, प्रोपर्टी आईडी, नशा, क्राइम, जैसी विभिन्न समस्यायों का समाधान करने की मांग।

जयहिंद ने बताया कि जनता की आवाज सिर्फ बोलने से नहीं उठाई जाती, जिगर से उठाई जाती है और हम इसी तरह से जनता के हक की आवाज उठाते रहेंगे। साथ ही जयहिंद ने बताया कि हम नेता जी सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिसमिल जैसे क्रांतिकारियों को मानने वाले आदमी है। यह सरकार मुझे चाहे सौ बार गिरफ्तार करले या सौ बार जेल में डाल दे लेकिन सरकार को इन मुद्दों से भटकने नहीं दूंगा और जनता की आवाज उठाने से जयहिंद कभी पीछे नहीं हटेगा।

एसवाईएल के पानी के लिए हनुमान जी को धरती पर लेना होगा अवतार

एसवाईएल को लेकर जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के दक्षिणी इलाके में पानी को लेकर बड़ी समस्या रहती है जिसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए। साथ ही जयहिंद ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी ये सरकार हरियाणा वासियों को एसवाईएल का पानी नहीं दिला पा रही है, लगता है एसवाईएल के निर्माण के लिए अब हनुमान जी को ही धरती पर आना पड़ेगा। सायद हनुमान जी के आने के बाद ही वार्ताओं का दौर खतम होगा और पंजाब से हरियाणा को एसवाईएल की सौगात मिलेगी।

महिला खिलाड़ी मुख्यमंत्री की रिश्तेदार होती और आरोप नवीन जयहिंद पर लगता तो क्या अब तक गिरफ्तारी नहीं होती

मुख्यमंत्री जी जनता में ये बात फैला रहे है के खेल मंत्री ने इस्तीफा दिया है यह इस्तीफा नहीं है। जयहिंद ने मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए पूछा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल है या खेल मंत्री, आखिर किस लिए खेल मंत्री को बचाया जा रहा है। खेल मंत्री खुद कहते है कि मैं अपना विभाग मुख्यमंत्री जी को सौंपता हूं। मुख्यमंत्री को पूर्ण रूप से खेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए। साथ ही जयहिंद ने कहा कि खेल मंत्री की कबूतरबाजी की भी जांच होनी चाहिए।

जयहिंद ने कहा कि लगता मुख्यमंत्री ने लोगों को पागल बनाने वाली किताब पढ़ रखी है जो रेलवे स्टेशन पर मिलती है, मगर हरियाणा की जनता पागल नहीं है। अगर महिला खिलाड़ी मुख्यमंत्री की रिश्तेदार होती और ये जो धाराएं खेल मंत्री पर लगी हैं किसी आम व्यक्ति पर लगती या मुझ पर ही लगती तो अब तक जेल में डाल दिया जाता, तो खट्टर साहब खेल मंत्री को बचाकर क्या छिपाना चाहते है। मुख्यमंत्री जी खेल मंत्री का बचाव करके बेशर्मी की सभी हदें पार कर रहे है।

राशन कार्ड के जरिये लोगों की गर्दन काटना चाहती है सरकार – जयहिंद

जयहिंद ने बताया कि पहले तो पीपीपी आईडी के नाम पर लाखों बुजुर्गों, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन काट दी और अब बीपीएल कार्ड काट कर जनता को परेशान किया जा रहा है। यह सरकार राशन कार्ड के जरिए लोगों की गर्दन काटना चाहती है। सरकार ने लोगों के राशन कार्ड काट कर प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया है। साथ ही जयहिंद ने कहा कि जिनके भी राशन कार्ड काटे गए हैं वे भी और जिसकी जो भी समस्या है वह अपनी समस्या को लेकर बेरोजगारों की बारात में शामिल हो।

जयहिंद ने बताया कि हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके समाधान के लिए वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जी बेरोजगार युवाओं के रोजगार, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन तथा समाज के हित से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान का विधानसभा में बिल पास करें । साथ ही CET क्वालीफाई करने, HTET को आजीवन काल के लिए करने, पुरानी पेंशन लागू करने और भर्ती कैलेंडर जारी करने का कानून अब विधानसभा में पास होना चाहिए। साथ ही जयहिंद ने बताया कि हरियाणा की भर्तियों में बाहर राज्यों से आने वाले बच्चों को ज्यादा नंबर क्यों दे रही है सरकार, जबकि हरियाणा की नौकरियों पर पहला हक हरियाणवी का होना चाहिए। हरियाणा में खुद 5 लाख से ज्यादा बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं । यहां तक के आज के समय में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रंजीत चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री जी की मां नैना सिंह चौटाला और अमित सिहाग ऐसे व्यक्ति हैं जो चौटाला गांव से हैं और विधानसभा में भी चुने गए हैं इन सबके बावजूद चौटाला गांव के समुदायिक केंद्र में डॉक्टरों की कमी के चलते चार सौ से ज्यादा बच्चे मर चुके हैं।

जयहिंद ने बताया हरियाणा की भाजपा सरकार गुजरात मॉडल की तर्ज पर हरियाणा में कौशल रोजगार निगम लागू करके सारी नौकरियां प्राइवेट ठेके पर कर देना चाहती है, यहां तक कि सरकारी दफ्तरों में भी अब प्राइवेट ठेकों पर भर्तियां की जाने लगी है। जो कि हरियाणा के युवाओं के साथ सरासर नाइंसाफी है।

जयहिंद ने कहा लगता है मुख्यमंत्री खट्टर साहब बेरोजगारों की बारात से डरे हुए है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री जी ने पचास हजार भर्तियां करवाने की बात कही थी, लेकिन हमारा सवाल यह है कि बाकी जो लाखों बच्चे बेरोजगार हैं उनके भविष्य का क्या।

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook