आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। नवीन जयहिन्द पानीपत जिले के गांव जलालपुर पहुंचे और भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया इससे पहले राम रतन शर्मा की टीम द्वारा जयहिन्द का गांव में पधारने पर मोटरसाइकिल द्वारा रोड शो निकालकर स्वागत किया गया, जिसमें युवाओं का जोश देखने लायक था। युवाओं के जोश को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे नवीन जयहिंद युवाओं के लिए आदर्श बन गए है। 37 बिरादरी की जनसभा को सम्बोधित करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार ब्राह्मण समाज को बिल्कुल बोदया मान चुकी हैं, जबकि ब्राह्मण समाज बोदया नहीं योद्धा हैं जयहिंद ने कहा कि ब्राह्मण समाज का मतलब बलिदान हैं युवाओ को चंद्रशेखर, मंगलपांडे ओर चाणक्य जैसा शूरवीर बनना चाहिए, जिनके उदहारण दुनिया आज भी देती हैं।
रोहतक के मुख्यमंत्री मनीष ग्रोवर को जयहिंद ने दे डाली सीधी चेतावनी
नवीन जयहिंद युवाओ के जोश के साथ अपना भी होश खो बैठे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पूर्व मंत्री व रोहतक के पूर्व विधायक को सीधे ही चेतावनी दे डाली और कहा कि अपने आप को रोहतक का मुख्यमंत्री कहने वाला पूर्व विधायक सुन ले यदि अबकी बार पहरावर जमीन मामले में अड़चन डाली तो घर से बहार निकलना मुश्किल हो जाएगा। ब्राह्मणों को सरकार कमजोर मान गई थी, अब ब्राह्मण अपना हक हाथ जोड़कर नही हाथ तोड़कर लेंगे, क्योंकि ब्राह्मणों ने पहरावर जमीन के लिए 13 साल तक हाथ जोड़ लिए हैं अब अपना हक छिन कर लेंगे।
कश्मीरी पंडितों को AK-47 दे सरकार
जयहिंद ने सभा मे कश्मीरी हिन्दुओ का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सरकार कश्मीरी हिन्दुओ की सच मे ही हितैषी हैं तो उनके पलायन को रोके ओर उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए AK-47 दे, ताकि वो अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके कश्मीरी हिन्दुओ की आवाज उठाने के लिए 26 जून को दिल्ली में जंतर मंतर पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की बात कही और सभी युवाओ को 26 जून को फरसे लेकर दिल्ली पहुँचने का आह्वान किया।
भगवान परशुराम का प्रतीक फरसा न्याय का प्रतीक
जयहिंद ने सत्ता पक्ष के नेताओ को भी साथ ही आड़े हाथो ले लिया और कहा कि विरोधियो द्वारा बार बार जयहिंद द्वारा अभद्र भाषा और फरसा उठाने की बात कही जा रही हैं, लेकिन भगवान परशुराम का प्रतीक फरसा न्याय का प्रतीक हैं ओर कमजोर लोगो की रक्षा के लिए जयहिंद ने फरसा उठाया हैं समाज के नाम पर राजनीति करने वाले नेता बाज आए और समाज के मुद्दे सरकार के सामने उठाये ताकि समाज का भला हो सके
फेसबुक लाइव करने वाले सांसद विधायक को जयहिंद देगे 1 लाख रुपए का इनाम
जयहिंद ने बताया कि देश के सांसद विधायक या मंत्री घर बैठकर कश्मीर के हिन्दुओं के पलायन पर ट्वीट कर देते हैं यह बहुत बड़ी शर्मनाक बात हैं वास्तव में सांसद, विधायक कश्मीरी हिन्दुओ का भला चाहते हैं तो कश्मीर के लाल चौक पर जाकर 1 घण्टा फेसबुक लाइव करे तब वास्तव में देश को अहसास होगा कि देश के सांसद विधायक कश्मीरी हिन्दुओ के प्रति जवाबदेह हैं साथ ही जयहिंद फेसबुक लाइव करने वाले सांसद विधायको 1 लाख रुपये इनाम देने के साथ साथ लाल चौक पर होटल में ही ठहरने ओर खाने पीने का सब खर्चा दूँगा जयहिंद ने बताया कि वास्तव में कश्मीर के हालात इतने दयनीय हैं कि गत दिनों जयहिंद की टीम द्वारा फेसबुक लाइव करने पर उन्हें ही टारगेट कर लिया गया था।
अरविंद – नवीन जयहिंद राम लक्ष्मण की जोड़ी
गौतरलब हैं जयहिंद पानीपत के गांव जलालपुर भगवान परशुराम की मूर्ति के अनावरण के मौके पर पहुँचे हुए थे, लेकिन अरविंद शर्मा द्वारा अरविंद ओर नवीन जयहिंद को राम लक्ष्मण की जोड़ी बताकर राजनीतिक गलियारों में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया हैं। इससे सरकार के साथ साथ विरोधियों में भी इस बात की चर्चा चल पड़ी हैं और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा के साथ साथ जयहिंद के अगले कदम की तरफ निगाहे हो गई हैं।