आज समाज डिजिटल, पानीपत:
आम आदमी पार्टी के नवीन जयहिंद ने पानीपत पहुंचकर नवरात्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह गांधरा गांव निवासी 102 वर्षीय किंग दादा दुलीचंद को सरकार ने मृत घोषित करके पेंशन काट दी थी। जब मामले को उठाया तो पता लगा कि प्रदेश में 5 लाख ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनकी पेंशन पर कैंची चल चुकी हैं। इनमें दिव्व्यांग और विधवा भी है।
पेंशन के लिए यहां करें कॉल: नवीन जयहिंद
जयहिन्द ने कहा इन सबके बाद हमने रोहतक में दादा दुलीचंद की बारात निकाली फिर चंडीगढ़ भी गए। जहां मुख्यमंत्री ने अपनी गलती मानी और विभाग को आदेश दिया कि 15 दिनों के अंदर-अंदर 30 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में जहां – जहां ये समस्या है उनका समाधान होना चाहिए। साथ ही जयहिन्द ने कहा अगर सरकार ऐसा नही करती है तो एक बड़ा आंदोलन होगा। पेंशन सम्बंधित समस्या को लेकर सरकार द्वारा हर जिले में में एक-एक नम्बर जारी किया है। सरकार द्वारा पानीपत जिले के लिए (8901-195-796) नम्बर जारी किया गया। जयहिन्द ने कहा कि अगर आपको कोई पेंशन संबंधित समस्या है तो सरकार द्वारा जारी नंबर पर कॉल करें या डीसी ऑफिस में पेंशन विभाग में जाए ओर अपनी पेंशन चालू करवाएं। अगर यहां भी आपकी किसी प्रकार की सुनवाई नही होती है तो आप हमारे पास 7027-811-811 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत बता सकते है। हम आपकी पेंशन बनवाएंगे।
पेंशन में चल रही ये अनियमितताएं
जयहिन्द ने बताया सरकार के अनुसार 1 लाख 75 हजार 298 लोगों की पेंशन टेक्निकल गड़बड़ी के कारण रोकी गयी है। फैमिली आईडी में गड़बड़ी के कारण 1 लाख 4 हजार 655 लोगों की पेंशन रोकी गयी है। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के डेटा अनुसार 70 हजार 643 लोगो की पेंशन कतई गयी। 14 हजार 691 लोग तो ऐसे है जो जिंदा है लेकिन मरे हुए दिखा रखा है। 18 हजार 581 विधवा महिलाओ के पति जिंदा दिखा रखे है। 34 हजार 703 लोग ऐसे है जिनकी आय शून्य है लेकिन 2 लाख रुपए आय दिखा रखी है। 33 हजार 616 लोगो को एक्ससर्विसमैन दिखा रखा है। 4500 विकलांग ऐसे है जिन्हें बिल्कुल फिट दिखा कर उनकी पेंशन काट दी। 2404 लोगो को सरकारी कर्मचारी दिखाकर उनको सरकारी पेंशन देते है जबकि वे सरकारी कर्मचारी नही है। 2044 लोगो की लाडली पेंशन को रोक दिया गया। जबकि 2 लाख ऐसे व्यक्ति है जो 60 वर्ष से ऊपर है और उनकी पेंशन नही बना रहे।
ये भी पढ़ें: राणा को कांग्रेस कमेटी का डेलिगेट सदस्य बनाए जाने पर ददलाना में खुशी की लहर
ये भी पढ़ें: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान
ये भी पढ़ें: जीते जी मात–पिता की सेवा करना ही असली श्राद्ध है: आचार्य संजीव
ये भी पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया लाडी साईं जी का जन्मदिवस
Connect With Us: Twitter Facebook