संजीव कौशिक रोहतक:
Naveen Jaihind, Former State President Of Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कृषि मंत्री के प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए सरकारी नौकरी की तरफ देखना बंद कर देने वाले बयान की कड़ी निंदा की है। यही नहीं, बेरोजगारों का शादी के नाम पर मजाक बनाने को उनके साथ भद्दा मजाक करार दिया है।
यह भी पढ़ें : 4 बाजारों में 1000 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाओ के बाटे नोटिस Encroachment Removal Notice
बयान देने वाले पहले मुख्यमंत्री व गृहमंत्री की शादी कराएं इनके लिए चार-चार हजार रुपये खुद दूंगा: नवीन जय हिंद (Aam Aadmi Party)
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री का यह कहना कि मेरे पास युवाओं की सिफारिश आती है कि उनकी नौकरी लगवाएं, ताकि बच्चे 4 हजार रुपये में राजस्थान से शादी कर आएं। यह बयान देने वाले पहले मुख्यमंत्री व गृहमंत्री की शादी कराएं। इनके लिए चार-चार हजार रुपये खुद दूंगा।
पांच लाख रिक्त पदों पर बेरोजगारों को दी जाए नौकरी (Naveen Jaihind, Former State President Of Aam Aadmi Party)
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने कहा कि इसी तरह का बयान इनसे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी दे चुके हैं। उस समय उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनवा दो हरियाणा के सभी कुंवारे लड़कों के लिए बिहार से लड़की लाकर शादी करवा देंगे। अब एक भी शादी कराई हो तो बताए। कृषि मंत्री को चार हजार रुपये मुख्यमंत्री व चार हजार रुपये गृहमंत्री के लिए देने को तैयार हूं। पहले इनकी शादी करवाएं। शादी में रुपये की कमी रहती है तो चार लाख रुपये तक देने को तैयार हूं। शर्त यह है कि पहले पांच लाख रिक्त पदों पर बेरोजगारों को नौकरी दी जाए।सरकारी विभागों में ये पद रिक्त पड़े हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook