Aaj Samaj (आज समाज),Naveen Jaihind, पानीपत : नवीन जयहिंद ने प्रदेश में बने बाढ़ जैसे हालातों पर सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि जिस तरह प्रदेश में बाढ़ आई हुई है, यह भ्रष्टाचार की बाढ़ है। सरकार ने जो सीवरेज सिस्टम व जल निकासी के सिस्टम बनाए है, उनमें करोड़ो अरबों रुपयों का भ्रष्ट्राचार किया गया है। जिस तरह विधयकों को पीटा जा रहा है उस पर जयहिन्द ने जनता से अपील की कि इनको थप्पड़ व पत्थर मारने की जरूरत नहीं है, बल्कि जिस भी सरकार के आदमी ने या किसी विपक्ष के आदमी ने जिसने आपकी आवाज नहीं उठाई उनके लिए जूते, चप्पलों की माला तैयार रखो। साथ ही जयहिन्द ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि जहां भी सरकार के आदमी लोगो से मिलने जा रहे है मुख़्यमंत्री उनके लिए एक लोहे का हेलमेट बनवा कर दें, क्योंकि लोग बड़े गुस्से में है।
- प्रदेश में आई बाढ़ पर सत्ता व विपक्ष ने चलाया टूरिज्म, मदद के लिए दें अपनी तनख्वा व पेंशन : जयहिंद
- सीएम को नसीहत, दो काम करें, वालंटियर फोर्स की भर्ती करे व तैराकों को घर ना बैठाए : नवीन जयहिंद
कावड़ यात्रा इस सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए
नवीन जयहिंद सावन मास के पहले सोमवार को अनेक भोले के भक्त के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी से बेरोजगार रांडे कांवड़ उठाकर यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल होते हुए पानीपत पहुंचे। पानीपत में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि यह कावड़ यात्रा इस सरकार को सद्बुद्धि मिले व हमे इस सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए है। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री पक्ष व विपक्ष के नेताओ ने जो यह बाढ़ टूरिस्म चला रखा है, यह नहीं चलना चाहिए। क्योंकि पहले ये नेता कभी नहीं दिखे और अब चुनाव नजदीक है तो ट्रैक्टरों पर, नाव पर बैठ के घूम रहे है।
सरकार व सीएम को करने चाहिए दो काम
जयहिन्द ने कहा कि इस स्थिति में सरकार व मुख्यमंत्री को दो काम करने चाहिए थे। एक तो हरियाणा से बहुत वालंटियर फोर्स है, हरियाणा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में बहुत सी वैकेन्सी खाली है उनको भरें और जिन लोगों को तैरना आता है उनको घर बैठने के लिए ना कहे। बल्कि अलग-अलग जगह उनकी मदद लेनी चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि जयहिन्द सेना की तरफ से हम 1 एक लाख रुपए व जो वालंटियर फोर्स सरकार मांगेगी हम उसके लिए भी तैयार है। दूसरा सरकार को बाढ़ राहत कोष बनाना चाहिए और तुरंत लोगों तक मदद पहुंचनी चाहिए। जिसमें सबसे पहले मुख़्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी एक साल की तनख्वाह व पेंशन डालकर शुरूआत करें। फिर सभी मंत्री, MP, MLA (पूर्व व वर्तमान) सबको डालनी चाहिए। तब लगेगा कि ये लोगों के लिए कुछ कर रहे है क्योंकि सिर्फ बातों से पेट नहीं भरता।
दिल्ली में बड़े नेताओं के घर डूबने से बचाने के लिए काटी नहर
जयहिंद ने कहा कि सुनने में यह भी आ रहा है कि दिल्ली में बड़े-बड़े नेताओं के घर डूबने से बचाने के लिए यहां पानीपत से नहर को काटा गया है। जिसकी वजह से अकेले पानीपत में ही बीस से ज्यादा गांव डूबे हुए है व हजारो एकड़ जमीन व फसल खराब हो चुकी है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यहां सनौली (पानीपत) में गौशाला के अंदर पुलिस थाना बनाया हुआ है लेकिन फिर भी वहां गाय मर गई। इससे साफ पता चलता है कि सरकार के सभी सिस्टम बिल्कुल फेल है। यमुनानगर, अम्बाला व जहां भी पानी भरा हुआ है मुख़्यमंत्री वहां जाकर निरीक्षण करे, सिर्फ हवाई जहाज में बैठकर हवाई बाते करने से कोई फायदा नही है। जब हम यमुनानगर से आये मैंने यमुना नदी का रुद्र रूप देखा है कि यमुनानगर व सैकड़ो गांव किस तरह से डूबे हुए है। उसके बाद हम अम्बाला होते हुए आए वहां के हालात भी बहुत खराब है। आदमी तो अपनी जान बचा सकता है लेकिन बिचारे जानवर मर रहे है।
बिना नंबर की पुलिस की गाड़ियों कर रही पीछा
जयहिन्द ने बताया कि हरिद्वार से ही बिना नंबर की पुलिस की गाड़ियां हमारी कावंड़ का पीछा कर रही है। पुलिस ने हमारी पिछली कांवड़ यात्रा पर फर्जी केस लगाया था अगर उसे लेकर हम पर नजर रखी जा रही है तो हम प्रशासन को बताना चाहते है कि हम जब कांवड़ लेने गए थे तब भी यही पानीपत से गए थे और आज भी हम यही है। करनाल में पुलिस की गाड़ी आमने-सामने भी हुई लेकिन उन्होंने बताया कि हम तो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे है। साथ ही जयहिन्द ने कहा जयहिन्द व जयहिन्द के साथ रहने वाले लोग इस सरकार व प्रशासन से नही डरते, हम सरकारों को जूती की नोंक पर रखते है। जयहिन्द ने बताया हम सिर्फ मुख्यमंत्री से ही इसलिए सवाल पूछते है क्योंकि इस सरकार में मुख़्यमंत्री को छोड़कर किसी मंत्री, सांसद, विधायक किसी की भी चलती, इसलिए हम सीधा मुख़्यमंत्री से सवाल पूछते है। आपको बता दें कि इस सरकार के आदमी रोते हुए कहते है कि हमारी कुछ भी नही चलती।
बेरोजगारों की शादी करवाएं या 5100 पेंशन दें
नवीन जयहिंद ने कहा कि यह सब इंसान द्वारा प्रकृति के साथ किए शोषण के खिलाफ प्रकृति की बगावत है जिसकी वजह से आज ये हालात पैदा हुए है। मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान भोलेनाथ उनकी रक्षा करें। जयहिन्द ने सरकार नसीहत देते हुए कहा है की या तो सरकार अपने किये वादे मुताबिक बेरोजगारों रांडो की शादी करवाये नही तो इन बेरोजगर रांडो की शादी करवाये, या उनकी पेंशन 5100 रुपए करे और रांडा पेंशन का नाम बदल कर मान-तान रखा जाए, ओर उपाधि सरकारी बटेऊ की दी जाए। साथ ही नवीन जयहिन्द ने कहा बेरोजगार रांडो की उम्र 45 से 60 ही क्यों, 35 से 100 साल करो और पैंशन 2750 ना करके 5100 करो। स्कीम का नाम पेंशन नहीं मान-तान स्कीम रखो। विधायक व सांसद की पेंशन पर 2 लाख या 3 लाख इनकम का दायरा नहीं तो रांडों (बेरोजगारों) पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है।
राजकुमार सैनी को लिया आड़े हाथ
राजकुमार सैनी ने भोले की कांवड़ लाने वाले कांवड़ियों पर बयान दिया था कि कांवड़िए नशेड़ी है, नशे की तस्करी करते है और कांवड़ लाने की जगह मटरगस्ती करते है। इस पर नवीन जयहिन्द ने राजकुमार सैनी पर कटाक्ष करते हुए राजकुमार सैनी को खाजकुमार बताया व कहा कि खाजकुमार पहले तो जाटो को, फिर ब्राह्मणों को और अब भोले के भक्त कांवड़ियों को गालियां दे रहे है। जयहिन्द का कहना है कि खाजकुमार आपसी भाईचारा खराब करने की सरकार से सुपारी लेते है और फिर इस तरह से सभी बिरादरी को गालियां देते है। साथ ही जयहिन्द ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ियों को इस तरह गई गली देने पर खजकुमार पर एफआईआर होनी चाहिए। खाजकुमार दो आने का भी आदमी नही है तो इस पर सौ रुपये का काला तेल डाल कर क्यों आप अपने सौ रुपये बर्बाद कर रहे है। खाजकुमार इसलिए सभी बिरादरी को गाली देता है ताकि चर्चा में आ सके और इसी तरह की खाज (लड़ाई) करवाने के लिए ये ऐसा बोलता है, लेकिन आज के लोग समझदार हो चुके है की इस खाजकुमार को कुछ कहने की जरूरत नही है।
परेशान जवानी
1. हरियाणा में 10 लाख बेरोजगार युवा लाइन में खड़े है नौकरी लेने के लिये
2. युवाओ को नौकरी नही- नशा फूल मिल रहा है सरकार रोक लगाने में नाकामयाब रही है
3. शराब के ठेके खोलने पर ज़ोर दे स्कूल/कॉलेज बंद हो रहे है रोज़
4. हरियाणा में बढ़ता क्राईम-घटता रोजगार
5. हर रोज़ महंगाई बढ़ रही है लोगो को काम नही मिल रहा है
6. हरियाणा के दो लाख युवाओ को नौकरी दो
7. CET क्वालिफ़ाई करो
परेशान बुढापा
1. 5 लाख बुढापा पेंशन बनाओ, विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन बनाओ 5100 रुपये पेंशन करो
2. BPL कार्ड बनाओ, फैमिली आईडी(PPP) ठीक करो, प्रोपर्टी आईडी का समाधान करो, बढ़ती महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ रखी है रसोई में राशन नही है
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप
Connect With Us: Twitter Facebook