Aaj Samaj (आज समाज),Naveen Jaihind, पानीपत : नवीन जयहिंद सरकार को सद्बुद्धि दिलाने व इस नाकारा सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए हरिद्वार से रोहतक बेरोजगर रांडा (पेंशन) कावंड़ यात्रा लेकर आएंगे। रोहतक से चल पानीपत पहुंचे नवीन जयहिंद ने प्रेसवार्ता करके बताया कि यह कांवड़ यात्रा हरिद्वार से यमुनानगर, पंचकूला, चंडीगढ़, अम्बाला, करुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत व गोहाना होते हुए रोहतक पहुंचेगी। साथ ही जयहिन्द ने बताया की पांच साल पहले भाईचारा कांवड़ यात्रा के दौरान जो हम पर केस किया गया था वह बिलकुल फर्जी था, जिसमें जयहिंद और सोनू मालिक(मोखरा) को जमानत मिल चुकी है, लेकिन उसमे दो साथी नवीन मालिक व जोगेंद्र धानक थे, जिनका इस केस से कोई लेना देना नहीं था। फिर भी पानीपत प्रशासन का फोन आया कि ऊपर से दबाव है उन्हे पेश करें। तो इसी मामले में जयहिंद नवीन मलिक व जोगेंद्र धानक को पानीपत प्रेसवार्ता में लेकर पहुंचे और प्रशासन से कहा कि अगर हमे गिरफ्तार करना है तो कर ले, लेकिन बाद में उन्हें भगोड़ा बोलने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही जयहिंद ने कहा कि वह जो मुर्दा विपक्ष है उन्हे भी कावड़ लानी चाहिए ताकि भगवान भोलेनाथ उन्हे भी जनता की आवाज उठाने की शक्ति दे।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : 3 वर्षीय बच्ची को घर पर छोड़कर विवाहिता प्रेमी संग फरार
यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : विनय जीवन की प्रथम सीढ़ी है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री