नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind

0
498
Naveen Jaihind
Naveen Jaihind

करनाल,  इशिका ठाकुर:

Naveen Jaihind: हरियाणा के जिले करनाल में नवीन जयहिंद ने सरकार को आड़े हाथ लिया। रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को खुली चेतावनी दी। ऐसा न होने पर खुद ही जमीन पर कब्जा कर लेने का एलान किया। इसके लिए मांग की 4 मई को सीएम मनोहर लाल कब्जा छुड़वाए। ऐसा ना होने पर समाज खुद ही कब्जा हटवाएगा। 22 मई को ब्राह्मण समाज वहां पर भगवान पशुराम जयंती मनाएगा। न्यौता देते हुए कहा कि समाज के सभी लोग एक-एक परसा और एक-एक ईंट लेकर पहुंचे।

ये भी पढ़ें : पानी की बचत हेतू मशीनों द्वारा करें मक्का व धान की सीधी बिजाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता Deputy Commissioner Partha Gupta

ब्राह्मणों की 16 एकड़ जमीन पर सीएम की सरकार ने कब्जा किया (Naveen Jaihind)

नवीन जयहिंद ने बताया कि 4 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक आ रहे हैं। यहां पर ब्राह्मणों की 16 एकड़ जमीन पर सीएम की सरकार ने कब्जा किया हुआ है। उस दिन मुख्यमंत्री इस जगह से कब्जा हटवाए। ऐसा नहीं किया तो ब्राह्मण खुद ही कब्जा कर लेंगे। 22 मई को उस जगह पर भगवान परशुराम जंयती मनाई जाएगी। सभी ब्राह्मण एक ईंट व एक परसा लेकर आएंगे। अयोध्या में राम मंदिर और रोहतक में परशुराम मंदिर बनेगा। सरकार से कह रहे हैं ब्राह्मणों की जमीन पर मत देखना, देखा तो ये परसा, उस जमीन गाढ़ देंगे।

शिक्षामंत्री का कच्चा चिट्‌ठा (Naveen Jaihind)

इसके अलावा 7 मई को भाजपा कार्यालय का घेराव होगा। भाजपा भर्तियों का रिजल्ट आऊट नहीं कर रही। जो बेरोजगारी इस सरकार में हो रहे हैं। वो आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। 5 लाख बच्चे ऐसे में हैं जो फौज की तैयार कर रहे हैं। डिप्टी सीएम कहते हैं कि पुलिस की तैयार कर लेता। पहले वाले तो रिजल्ट आऊट नहीं कर रहे। अब 7 को रोहतक में जाएंगे। शिक्षामंत्री का कच्चा चिट्‌ठा निकलवाकर लाया हूं। एफिडेविट में बीए सेकेंड ईयर लिखा हुआ है। खुद बता रहा है कि 10वीं में कंपार्टमेंट आ गई थी। फिर सरपंचों की डिग्री क्यों देख रहे हैं। सरपंचों को क्राइट एरिया तय कर दिया।

ना किसान खुश, ना जवान, ना कर्मचारी ना ही नौजवान खुश (Naveen Jaihind)

सरकार किसानों को कोई बोनस तो दूर मुआवजा तक नहीं देंगे। खराबे का कुछ नहीं दिया। ना किसान खुश, ना जवान, ना कर्मचारी ना ही नौजवान खुश है। अलग-अलग प्रतिनिधि बनाकर उनकी समस्या का हल किया जाना चाहिए।अगर सत्ता में हो तो जनता की सेवा करो। यदि विपक्ष में हो तो उनकी आवाज उठाओ। विपक्ष मुर्दा है।

ये भी पढ़ें : सिख नैशनल कालेज का विद्यार्थी प्रभसिमरन बीए- फर्स्ट सेमेस्टर में रहा प्रथम Sikh National College student Prabhsimran

ये भी पढ़ें :  हरियाणा प्रगति रैली रोहतक के विकास में एक नई गाथा लिखेगी Haryana Pragati Rally

Connect With Us: Twitter Facebook