लघु वन योजना के सहायतार्थ नवीन गोयल ने की पौधे देने की पेशकश

0
429
naveen
naveen

पंकज सोनी (भिवानी) स्वदेशी जागरण मंच के आग्रह पर गुरुग्राम से भिवानी पहुंचे भाजपा के पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नवीन गोयल ने मंच द्वारा चलाए जा रहे अभियान को गति देने हेतु हर संभव योगदान देने का भरोसा दिया। स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से निर्मित किए जा रहे लघु वन योजना के सहायतार्थ नवीन गोयल ने की पौधे देने की पेशकश की। गौरतलब है कि इस प्रस्तावित वन क्षेत्र में 2000 वृक्षारोपण कर इसे विकसित किया जाएगा जिसमें 50 विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पौधे भी सम्मिलित हैं। उन्होंने मंच के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक हित के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी मांग है जिसे समाज के लोग मिलकर ही पूरा कर सकते हैं, जिस प्रकार से स्वदेशी मंच अपनी इस भूमिका को निभा रहा है वैसे ही अन्य संगठनों व लोगों को आगे आना चाहिए। उनका विभाग हर तरह से मदद देने को तैयार है। उन्होंने मंच को आर्थिक सहायता भी की तथा कहा कि भविष्य में भी यदि आवश्यकता पड़ी तो वे सदा तैयार हैं। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच व ब्लूमिंग सोसायटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।