मुंह से तीर पकड़कर निशाना लगाते है नवीन दलाल
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के तहसील कार्यालय में पटवारी के पद पर कार्यरत नवीन दलाल ने नेशनल पैरा चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। नवीन दलाल दलाल की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। छठी पैरा नेशनल चैंपियनशिप में तीरंदाजी राजस्थान के जयपुर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में नवीन दलाल ने दो रजत पद अपने नाम किए।
थाईलैंड में होने वाले एशियाई पैरा कप के लिए हुआ नवीन का चयन
पैरा एथलीट नवीन दलाल इससे पहले भी एशियाई खेलों में कांस्य पदक और एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके हैं। हाल ही में नवीन दलाल का चयन थाईलैंड में होने वाले एशियाई पैरा कप के लिए हुआ है। जिसमें वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पैरा एथलीट नवीन दलाल ने कहा कि देश के लिए दो बार रजत और कांस्य पदक जीतने के बाद अब वह पदक को गोल्ड में बदलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इन उपलब्धियों के लिए अपने कोच का आभार व्यक्त किया।
19 साल पहले दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में लगी थी चोट
रोहतक के सेक्टर 14 निवासी नवीन दलाल ने बताया कि करीब 19 साल पहले सड़क दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण दोनों पैर और एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया था। तब से उन्हें व्हीलचेयर पर बैठना पड़ता है, लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद उनका हौसला कम नहीं हुआ। उन्होंने जेबीटी, बीए आॅफ लाइब्रेरी साइंस, मास्टर आॅफ लाइब्रेरी साइंस, एमए हिस्ट्री की डिग्रियां हासिल कीं।
कोच संजय सुहाग से ली तीरंदाजी की ट्रेनिंग
नवीन दलाल को करीब छह साल पहले राजस्व विभाग में पटवारी की नौकरी मिली थी। उनके बड़े भाई अशोक दलाल और आॅफिस के लोगों ने उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। जिसके चलते उन्होंने कोच संजय सुहाग से तीरंदाजी की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। नवीन व्हीलचेयर पर बैठकर तीरंदाजी खेलते हैं। नवीन का बायां हाथ काम नहीं करता, इसलिए वे मुंह से तीर पकड़कर निशाना साधते हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे महाकुंभ