Ambala News: नवदीप जलबेड़ा जमानत पर रिहा

0
179
नवदीप जलबेड़ा जमानत पर रिहा
नवदीप जलबेड़ा जमानत पर रिहा

Ambala News (आज समाज) अंबाला: किसान आंदोलन में वाटर कैनन ब्वॉय के नाम से मशहूर युवा किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। नवदीप को रात करीब 10 बजे जेल से रिहा किया गया है। अंबाला की सेंट्रल जेल के बाहर आने के दौरान नवदीप जलबेड़ा के साथ अधिवक्ता रोहित जैन, किसान मजदूर मोर्चा के नेता अमरजीत सिंह मोहड़ी, रविन्द्र राजू राजस्थानी और अन्य किसान नेता मौजूद रहे। नवदीप सिंह जलबेड़ा को हरियाणा पुलिस ने इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया था। नवदीप को जेल से घर लाने के लिए उसके पारीवारिक सदस्य और किसान संगठनों के नेता भी पहुंचे थे। वह करीब पांच माह से जेल में बंद था। मंगलवार को हाई कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को मंजूर की थी, इसके बाद जेल प्रशासन को उसे रिहा करने के भी आदेश हुए थे। वहीं, पंजाब के किसान संगठनों ने जलबेड़ा की रिहाई के लिए 17 जुलाई बुधवार को अंबाला एसपी आॅफिस का घेराव करने की चेतावनी दी है। लेकिन इससे एक दिन पहले ही नवदीप जलबेड़ा को जमानत मिल गई है। किसानों ने कहा था कि वह बड़ी संख्या में सुबह अनाज मंडी में एकत्रित होंगे और उसके बाद ही एसपी आॅफिस के लिए कूच करेंगे। वह नौजवान किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा की रिहाई के लिए ये घेराव कर रहे हैं और वीरवार को भी उनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा। बता दें कि जब पंजाब के किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हुए थे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। उसी दौरान पुलिस को चकमा देकर नवदीप वाहन पर चढ़ गया। उसने वाटर कैनन का मुंह पुलिस की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद उछलकर वह ट्रॉली पर आ गया। इसके बाद पुलिस ने नवदीप के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।