पर्यावरण संरक्षण की एक अनूठी पहल व नव संदेश-पंचवटी

0
494
Nav Sandesh-Panchvati

आज समाज डिजिटल,कनीना:

गांव रामपुरा के युवा पर्वावरणविद, पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी संस्था वाइब्रेंट रामपुरा फाउण्डेशन की स्थापना व युवा कुलदीप पर्यावरण मित्र ने अपनी दादी जी स्वर्गीय चांदा देवी की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर अपने परिवार के अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ गांव की बणी में पंचवटी लगाई जिसमें बड़ ,पीपल ,कदम्ब ,नीम ,अशोक सहित 11 अन्य पेड़ लगाये। युवाओं को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। इस अवसर पर  मुख्य रूप से पंडित बुधराम हठयोगी, भीष्म, साहिल, मनोज, तुषार, देवेंद्र, साहिल शर्मा, प्रदीप ने वृक्षारोपण का कार्य किया व इस अवसर पर गांव के अन्य प्रमुख व्यक्ति राजेंद्र संत, राकेश, नीरज आदि उपस्थित रहे।

 

Also Read: लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार , 12 मोटरसाइकिल व 22 मोबाइल बरामद Two Arrested for Robbery

Also Read: फैक्ट्रियों में 8 घण्टे, शहरी क्षेत्र में 6.30 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 4 घण्टे रहेगा कट, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बनाया शैडयूल : राजिन्द्र कुमार Haryana Bijli Vitran Nigam Has Made A Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook